Haryana: हरियाणा के गांवों में चलेगा अब हाई स्पीड इंटरनेट,  फ्री मिलेगा कनेक्शन, 1 करोड़ से ज्यादा लोगों को मिलेगा लाभ 

 
 हरियाणा के गांवों में चलेगा अब हाई स्पीड इंटरनेट,  फ्री मिलेगा कनेक्शन, 1 करोड़ से ज्यादा लोगों को मिलेगा लाभ 

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है, हरियाणा सरकार ने नई पहल शुरू कर दी है इसके तहत अब गांवों में भी हाई स्पीड इंटरनेट देखने को मिलने वाला है। हरियाणा सरकार अब हर गाँव को हाई स्पीड इंटरनेट के साथ जोड़ने वाली है। 

मिली जानकारी के अनुसार, सरकार ने भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के साथ मिलकर पंचायतों में सरकारी संस्थानों को फ्री फाइबर-टू-द-होम (FTTH) इंटरनेट कनेक्शन देने भी शुरू कर दिए हैं ।

जानकारी के मुताबिक, सरकार की इस योजना से गांवों के सरकारी संस्थानों की चंडीगढ़ या मुख्यालय से फाइलों की ऑनलाइन मूवमेंट में तेजी आएगी। साथ ही किसानों को भी फायदा मिलने वाला है। वे गांव में बैठकर ही क्षतिपूर्ति पोर्टल के जरिए अपनी फसलों के मुआवजे के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

जानकारी के अनुसार, सरकार के इस फैसले से एक करोड़ से अधिक लोगों को लाभ होगा, क्योंकि हरियाणा में गांवों में करीब 39% आबादी रहती है। 

मिलेगा फ्री कनेक्शन

मिली जानकारी के अनुसार, इस योजना के तहत हर पंचायत को 2 सालों के लिए 10 FTTH कनेक्शन दिए जाएंगे। ये कनेक्शन पूरी तरह से निशुल्क होंगे। इसको लेकर मुख्य सचिव विवेक जोशी एक मीटिंग भी कर चुके हैं।

इस मीटिंग में बताया गया है कि 130 करोड़ की इस परियोजना को केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा संयुक्त रूप से फंड दिया गया है। इस पहल का उद्देश्य डिजिटल कनेक्टिविटी को बढ़ाना और ग्रामीण समुदायों को हाईस्पीड इंटरनेट सेवाओं तक पहुंच प्रदान करके सशक्त बनाना है।