Haryana : हरियाणा के इन गांवों से होकर गुजरेगी हाई स्पीड ट्रेन, जमीन मालिक रातों रात हो जाएंगे मालामाल 

 
हरियाणा के इन गांवों से होकर गुजरेगी हाई स्पीड ट्रेन, जमीन मालिक रातों रात हो जाएंगे मालामाल

Haryana : हरियाणा वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। दिल्ली-अमृतसर बुलेट ट्रेन परियोजना (Delhi-Amritsar High-Speed Rail Corridor) ने केंद्र सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है। सरकार दिल्ली से अमृतसर चलने वाली बुलेट ट्रेन के लिए पंजाब और हरियाणा के 321 गांवों से जमीन अधिग्रहण करेगी।

बुलेट ट्रेन चलाने के लिए केंद्र सरकार ने सर्वे शुरू कर दिया है। इस परियोजना का बड़ा फायदा हरियाणा को भी होगा। प्रदेश की कई गांवो से बुलेट ट्रेन गुजरेगी और यहां कई स्टेशन भी बनाए जाएंगे। इससे लोगों को फायदा तो मिलेगा ही, साथ ही जमीन मालिक मालामाल हो जाएंगे। 

इन गांवो से गुजरेगी बुलेट ट्रेन 

इस परियोजना के लिए हरियाणा और पंजाब के 321 गांवों से जमीन का अधिग्रहण होगा। इसमें हरियाणा के ही लगभग136 गांव शामिल है। इसके लिए  कुरूक्षेत्र जिले के 30.9 किलोमीटर मार्ग पर 24 गांवों का 66.43 हेक्टेयर क्षेत्र कवर किया जाएगा। साथ ही इस रेलवे रूट पर कुल 10 स्टेशन बनाए जाएंगे। 

जिनमें दिल्ली, सोनीपत, पानीपत, करनाल, अंबाला, चंडीगढ़, लुधियाना, जालंधर, ब्यास और अमृतसर शामिल हैं। वहीं जमीन अधिग्रहण को लेकर किसानों से बातचीत भी शुरू हो चुकी है। जल्द ही सरकार मुआवजा राशि का नोटिफिकेशन जारी करेगी।

DPR पर काम हुआ शुरू 

इस हाई स्पीड रेलवे कॉरिडोर में बुलेट ट्रेन चलाने की प्रस्तावित योजना के मद्देनजर एरिया की फिजिबिल्टी की भी जांच की जा रही है। उत्तरी रेलवे ने पंजाब के अर्बन प्लानिंग एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (पूडा) के साथ मिलकर इसके डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट DPR पर काम शुरू कर दिया है।

जमीन के मालिकों को मिलेंगे 5 गुना पैसे  

इस प्रोजेक्ट के लिए हरियाणा और पंजाब के लगभग 321 गांवों की जमीन अधिगृहीत की जानी है। किसानों की जमीन अधिग्रहण करने के लिए जल्द ही पंजाब सरकार की ओर से मुआवजे राशि को लेकर भी नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। बताया जा रहा है कि किसानों को जमीन के लिए प्रत्येक गांव के कलेक्टर रेट से पांच गुना अधिक राशि दी जाएगी। इस संबंध में केंद्र व रेलवे के अधिकारी बड़े पैमाने पर सर्वे भी कर रहे हैं।

महज दो घंटे में पूरा होगा सफर

दिल्ली-अमृतसर हाई स्पीड रेल कॉरिडोर कुल 465 किलोमीटर को होगा। जिसके बनने के बाद दिल्ली से अमृतसर का सफर महज दो घंटे में तय होगा। साथ ही ये कॉरिडोर दिल्ली, चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा की कनेक्टिविटी को मजबूत करेगा। इससे इन शहरों में रहने वालें लोगों को काफी फायदा मिलेगा।