Haryana: हरियाणा में नौकरी से हटाने के विरोध में HKRN कर्मचारियों का प्रदर्शन, DC को सौंपा ज्ञापन

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के तहत लगे कर्मचारियों को हटाने के विरोध में उन्होंने रानी तालाब से लघु सचिवालय तक प्रदर्शन किया। इसके बाद DC के माध्यम से सीएम के नाम मांगों का ज्ञापन सौंपा गया।
मिली जानकारी के अनुसार, ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि निगम के तहत लगे कर्मचारियों को न हटाए जाए और हटाए गए कर्मचारियों को दोबारा ज्वाइन किया जाए। इस एक्ट में पांच साल से कम सर्विस वालों को भी शामिल किया जाए। HKRN कर्मचारियों ने कहा कि इसे लेकर जल्द ही विभागीय पत्र जारी किया जाए, ताकि सभी कर्मचारियों को जो सुरक्षा की गारंटी मिल सके। Haryana News
दोबारा कराएं ज्वाइन
मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणा कौशल कर्मचारी संघ के प्रधान सुरजीत चहल ने कहा कि सोमवार को कौशल कर्मचारी कल्याण संघ ने सिंचाई विभाग समेत विभिन्न विभागों से हटाए गए कर्मचारियों को न्याय दिलाने के लिए रोष प्रदर्शन किया है।
संजानकारी के मुताबिक, युक्त सचिव सिकंदर धतरवाल ने बताया कि जींद जिले में नरवाना, टोहाना, सफीदों में 50 से ज्यादा कर्मचारियों को हटाया गया है और उनकी मुख्यमंत्री से मांग है कि हटाए गए कर्मचारियों को दोबारा से ज्वाइन करवाया जाए। Haryana News
अनिश्चितकालीन धरना शुरू
मिली जानकारी के अनुसार, स्टेट एडवाइजर सेनू सैनी ने बताया कि अगर हरियाणा सरकार हटाए गए कर्मचारियों को दोबारा ज्वाइन नहीं करवाती है, तो संघ अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर देगा। DC मोहम्मद इमरान रजा ने कर्मचारियों की समस्याओं को सुना और सफीदों, नरवाना और उचाना में हटाए गए कर्मचारियों से बातचीत की। Haryana News
इसके बाद आश्वसन दिया कि मुख्यमंत्री तक उनकी मांगों को पहुंचाने का काम किया जाएगा। इस मौके पर जगसिर सैनी, राजेश जांगड़ा, नवीन मलिक, विक्की पूनिया और जरनैल सिंह भी मौजूद है।