Haryana: हरियाणा के गुरुग्राम में बिक रहे बुर्ज खलीफा के फ्लैट से भी महंगे घर, जाने 1-3 BHK के रेट ?

 
Haryana: हरियाणा के गुरुग्राम में बिक रहे बुर्ज खलीफा के फ्लैट से भी महंगे घर, जाने 1-3 BHK के रेट ?

Haryana: हरियाणा के गुरुग्राम में प्रॉपर्टी मार्केट ने वो ऊंचाई छू ली है जिसकी कोई कल्पना भी नहीं करता था। आज यहां के लग्जरी अपार्टमेंट्स की कीमत सुनकर लोगों के होश उड़ जाते हैं। क्योंकि अब यहां एक आलीशान फ्लैट खरीदना उतना ही मुश्किल हो गया है, जितना दुबई के बुर्ज खलीफा में घर लेना। Gurugram vs Burj Khalifa Flat Rate

मिली जानकारी के अनुसार, गुरुग्राम के प्रीमियम प्रोजेक्ट्स जैसे DLF Camellias और द डहलियास में फ्लैट्स की शुरुआती कीमत 75-80 करोड़ रुपये तक जा चुकी है, यानी करीब 1,80,000 रुपये प्रति वर्ग फुट। जानकारी के मुताबिक, ये दाम दुबई के फेमस स्पॉट्स,जैसे पाम जुमेराह या बुर्ज खलीफा के मुकाबले भी कहीं-कहीं ज्यादा है। Gurugram vs Burj Khalifa Flat Rate

क्यों आसमान छू रहे दाम?

मिली जानकारी के अनुसार, एक्सपर्ट्स बताते हैं कि NRI निवेश, सीमित प्रीमियम यूनिट्स, ऑफिस हब्स की बढ़ती डिमांड और लोकेशन की वजह से गुरुग्राम के प्रॉपर्टी दाम स्काईरॉकेट कर गए हैं। जानकारी के मुताबिक, बीते पांच साल में यहां प्रॉपर्टी की औसत कीमत 80% से ज्यादा बढ़ी है। 2020 में जहां कई इलाकों में 7,000 रुपये प्रति वर्ग फुट रेट था,अब कई प्रोजेक्ट्स 1,80,000 रुपये प्रति वर्ग फुट तक पहुंच चुके हैं। Gurugram vs Burj Khalifa Flat Rate

जानकारी के मुताबिक, ऐसे में अब अगर आप बुर्ज खलीफा में एक लग्जरी अपार्टमेंट लें तो उसकी कीमत करीब 50-60 करोड़ रुपये (भारतीय मुद्रा में) पड़ती है। मिली जानकारी के अनुसार, लेकिन गुरुग्राम के Camellias या Magnolias में इसी स्पेस या उससे छोटे साइज का घर 80 करोड़ भी पार कर जाता है। गुरुग्राम में तो रिकॉर्ड 150-190 करोड़ रुपये तक के फ्लैट बिक चुके हैं। Gurugram vs Burj Khalifa Flat Rate

मिली जानकारी के अनुसार, एनालिस्ट्स का कहना है कि गुरुग्राम की प्रीमियम प्रॉपर्टी मार्केट का यह ट्रेंड आने वाले समय में और तेज हो सकता है, क्योंकि करोड़पति और NRI निवेशकों का झुकाव लगातार ऐसे सुपर-लक्जरी प्रोजेक्ट्स की ओर बढ़ रहा है। Gurugram vs Burj Khalifa Flat Rate

जानकारी के मुताबिक, कोविड के बाद जैसे-जैसे लोग बड़े, खुले और एक्सक्लूसिव स्पेस की तलाश में हैं, वैसे-वैसे गुरुग्राम के बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट्स की डिमांड भी आसमान छू रही है।