Haryana HTET Exam: हरियाणा में फिर बदली HTET Exam की तारीख, जानें अब कब होगी?
Haryana HTET Exam: हरियाणा में अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) कर दी गई है। जिसकी जानकारी बोर्ड के चेयरमैन डा. पवन कुमार ने दी है। उन्होंने कहा कि 26 व 27 जुलाई को होने थी, इन्ही तारीखों को सीईट-2025 के आयोजन के चलते स्थगित कर दी गई है। पहले हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से 26 व 27 जुलाई को पालियों CET परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
चेयरमैन डा. पवन कुमार ने बताया कि अध्यापक पात्रता परीक्षा में 4 लाख 5 हजार के लगभग परीक्षार्थी तो सीईटी-2025 में 13 लाख 47 हजार के लगभग परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि दोनों ही परीक्षाएं हरियाणा राज्य से संबंधित, इसीलिए एचटेट परीक्षा स्थगित कर दी गई है।
सूत्रों की मानें, तो 30 और 31 जुलाई को अध्यापक पात्रता परीक्षा हो सकती है।
30 और 31 जुलाई को अध्यापक पात्रता परीक्षा आयोजित करवाए जाने के सवाल पर बोर्ड चेयरमैन ने संभावनाओं से इनकार नहीं किया।

