Haryana: हरियाणा में इस महीने होगी HTET परीक्षा, बोर्ड चेयरमैन ने दी ये जानकारी
Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर है। हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) जुलाई महीने में होने की बात सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, इसकी पुष्टि हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. पवन कुमार शर्मा ने एक न्यूज पोर्टल से बातचीत में कही है। हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड ने इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, चेयरमैन ने बताया कि बोर्ड सचिव और चेयरमैन का पद खाली होने के कारण यह परीक्षा अटकी हुई थी। लेकिन अब दोनों पद भर गए हैं। क्योंकि इस परीक्षा के लिए दोनों पदों पर अधिकारियों का होना बेहद महत्वपूर्ण है। Haryana News
जानकारी के मुताबिक, चाहे टेंडर जारी करने का काम हो या फिर प्रशासनिक फैसले लेने का। फिलहाल बोर्ड प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। वहीं, जुलाई माह में HTET परीक्षा आयोजित की जाएगी।
गृह जिले में बनेंगे केंद्र
मिली जानकारी के अनुसार, HTET परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गृह जिले में केंद्र बनाए जाएंगे, ताकि उन्हें ज्यादा भागदौड़ न करनी पड़े। हालांकि यह नियम पहले से ही लागू है कि गृह जिले में ही केंद्र बनाए जाएंगे। Haryana News
जानकारी के मुताबिक, साथ ही परीक्षा की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए केंद्रों पर जैमर और सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, साथ ही केंद्रों पर बोर्ड की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक भी मौजूद रहेंगे।

