Haryana: हरियाणा में इस दिन होगी कैबिनेट की अहम बैठक, हो सकते हैं ये बड़े फैसले

 
हरियाणा में इस दिन होगी कैबिनेट की अहम बैठक, हो सकते हैं ये बड़े फैसले

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा सरकार की अगली कैबिनेट बैठक 26 जून 2025 को मुख्यमंत्री नायब सैनी की अध्यक्षता में आयोजित होगी। 

जानकारी के मुताबिक, सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री सैनी इस बैठक में ग्रुप-C श्रेणी की नई सरकारी नौकरियों से संबंधित प्रस्ताव पर निर्णय ले सकते हैं। Haryana News

मिली जानकारी के अनुसार, इससे राज्य में युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलने की उम्मीद है। इसके साथ ही, सभी विभागों के कर्मचारियों के लिए ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी को लागू करने का प्रस्ताव भी बैठक में पेश किया जाएगा, जिसे मुख्यमंत्री की मंजूरी मिल सकती है। Haryana News

हरियाणा में इस दिन होगी कैबिनेट की अहम बैठक

मिली थी मंजूरी

जानकारी के मुताबिक, इससे पहले 5 मई को मुख्यमंत्री नायब सैनी ने मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई थी, जिसमें कुल 24 एजेंडे प्रस्तुत किए गए थे। इन में से 22 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई थी।