Haryana: हरियाणा में इस जिले के लोगों के लिए आई जरूरी खबर! बिजली विभाग ने 74 गांवों को लेकर लिया ये बड़ा फैसला

 
हरियाणा में इस जिले के लोगों के लिए आई जरूरी खबर! बिजली विभाग ने 74 गांवों को लेकर लिया ये बड़ा फैसला

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के नूंह से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। खबरों की मानें, तो दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने नूंह में 74 गांवों में बिजली सप्लाई की जिम्मेदारी प्राइवेट कंपनी के हवाले करने का फैसला लिया है।

जानकारी के मुताबिक, बिजली विभाग ने घाटे से उबरने के लिए यह कार्य योजना तैयार की है। निजी कंपनी को बिजली फाल्ट ठीक करने से लेकर बिजली बिल की वसूली का काम भी सौंपा होगा। खबरों की मानें, तो अगले महीने के पहले हफ्ते तक विभाग कंपनी का चयन कर उसके साथ कॉन्ट्रैक्ट कर सकता है।

खबरों की मानें, तो नूंह के नगीना और पुन्हाना के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण क्षेत्र में बिजली चोरी और बिल न भरने की वजह से बिजली निगम घाटे में है।

विभाग के अधिकारियों कहना है कि यहां के 15 ग्रामीण फीडर 65 % से लेकर 81 % तक घाटे में चल रहे हैं। इन 15 फीडर के अंतर्गत 74 गांव आते हैं।

बिजली निगम प्रबंधन ने यहां लगातार हो रहे घाटे को दूर करने के लिए घाटे वाले 15 फीडर की पहचान कर उन्हें प्राइवेट कंपनी के हवाले करने की योजना तैयार की है।

-निजी कंपनी पर इन फीडर के अंतर्गत आने वाले गांवों में निर्बाध बिजली सप्लाई के लिए मरम्मत करने से लेकर फाल्ट ठीक करने की जिम्मेदारी होगी।

-निजी कंपनी से बिजली फॉल्ट के मरम्मत के अलावा नए कनेक्शन जारी करने, मीटर रीडिंग लेने और बिल भुगतान के लिए ऑनलाइन बिल जमा करवाने का भी कराया जाएगा।