Haryana: हरियाणा CET रजिस्ट्रेशन से पहले जान ले ये जरूरी बातें, वरना आवेदन होगा रद्द

 
Haryana: हरियाणा CET रजिस्ट्रेशन से पहले जान ले ये जरूरी बातें, वरना आवेदन होगा रद्द

Haryana :  हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य श्री भूपेंद्र चौहान ने बताया कि कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) 2025 में भाग लेने वाले सभी अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु आयोग द्वारा एक विशेष हेल्पलाइन सेवा शुरू की गई है। यदि किसी अभ्यर्थी को सीईटी रजिस्ट्रेशन से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करनी हो, तो वह मोबाइल नंबर 90634-93990 पर कॉल करके आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकता है।

श्री चौहान ने स्पष्ट किया कि यह हेल्पलाइन सेवा केवल सीईटी अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित है। इसके माध्यम से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में आ रही समस्याओं, शंकाओं या तकनीकी कठिनाइयों का समाधान किया जाएगा। साथ ही, उन्होंने सभी अभ्यर्थियों से अनुरोध किया कि वे इस सेवा का लाभ उठाएं तथा सेवा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने हेतु अपना फीडबैक भी साझा करें।

उन्होंने बताया कि आयोग के संज्ञान में यह बात आई है कि कई उम्मीदवार सीईटी रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरते समय बार-बार कुछ सामान्य लेकिन गंभीर त्रुटियां कर रहे हैं, जिनके कारण उनका आवेदन निरस्त किया जा सकता है। अभ्यर्थियों द्वारा फोटोग्राफ की जगह हस्ताक्षर की छवि तथा हस्ताक्षर की जगह फोटोग्राफ अपलोड करना, धुंधली या साइड एंगल से ली गई तस्वीरें जमा करना, A4 शीट पर चिपकाई गई फोटो की पूरी शीट की स्कैन कॉपी अपलोड करना अथवा कैटेगरी सेक्शन में आधार कार्ड जैसे अप्रासंगिक दस्तावेज संलग्न करना, ये सभी ऐसी गलतियां हैं जिनसे बचना अत्यंत आवश्यक है। 

आयोग स्पष्ट रूप से सूचित करता है कि यदि उपरोक्त में से कोई भी गलती पाई जाती है, तो संबंधित अभ्यर्थी का आवेदन स्वतः रद्द कर दिया जाएगा। इसलिए सभी अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे फॉर्म भरते समय अत्यंत सावधानी बरतें और दिए गए निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन करें।

उल्लेखनीय है कि ग्रुप-C पदों के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 28 मई 2025 से प्रारंभ हो चुकी है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 12 जून 2025, रात 11:59 बजे तक निर्धारित की गई है, जबकि शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 14 जून 2025, शाम 6:00 बजे तक है।