Haryana: हरियाणा में सरकारी की तैयारी कर रहे युवाओं को झटका, सरकार ने रद्द की ग्रुप C की ये बड़ी भर्ती

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा में सरकार नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं को सरकार ने बड़ा झटका दिया है। हरियाणा सरकार ने एक और बड़ी भर्ती पर रोक लगा दी है। जानकारी के मुताबिक, HSSC ने 8,653 पदों पर सरकारी भर्ती रद्द कर दी है।
HSSC ने इनके भर्ती विज्ञापन वापस लेने का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। ये सभी भर्तियां ग्रुप C से जुड़ी हैं। Haryana Breaking News
मिली जानकारी के अनुसार, इस नोटिफिकेशन में लिखा है कि हरियाणा सरकार की ओर से 16 मई को जारी आदेश के अनुसार इन भर्तियों के विज्ञापन को वापस लिया गया है। CET-2025 के एग्जाम के बाद इन भर्तियों को लेकर दोबारा विज्ञापन जारी किया जाएगा। Haryana Breaking News
जानकारी के मुताबिक, आयोग ने एक शर्त लगाते हुए लिखा है कि रद्द की जाने वाली रिक्तियों को इस शर्त के साथ वापस ले लिया है कि जो उम्मीदवार पहले से जारी विज्ञापनों के अनुसार पात्र थे, उन्हें दोबारा विज्ञापित पदों के लिए पात्र माना जाएगा। Haryana Breaking News
सरकार ने ग्रुप C की ही 133 पदों पर भर्ती को नहीं रोका है।
देखें कॉपी...
ये भर्तियां हुई हैं वापस
मिली जानकारी के अनुसार,हरियाणा सरकार ने जिन भर्तियों का विज्ञापन वापस लिया है उनमें हरियाणा पुलिस सिपाही की 5600 पदों की भर्ती प्रमुख है। इसके अलावा माउंटेड आर्म्ड पुलिस सिपाही के 66 पदों की भर्ती भी शामिल है। Haryana Breaking News
जानकारी के मुताबिक, ग्रुप सी के फॉरेस्ट के 65, ड्राफ्टमैन सिविल के 367, नेटवर्क असिस्टेंट के 16, ऑटो डीजल मैकेनिक के 319, फिटर/एक्सप्रेस के 180, ड्राफ्टमैन इलेक्ट्रिकल के 08, ड्राफ्ट्समैन मैकेनिकल के 04, असिस्टेंट आर्कियोलॉजिस्ट के 10, मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर के 24, स्टेनोग्राफर के 1075, स्टेनोग्राफर इंग्लिश के 517, स्टेनो टाइपिस्ट हिंदी के 246 और असिस्टेंट ड्राफ्टमैन सिविल के 156 पद शामिल हैं।