Haryana: हरियाणा के इस जिले में DTP टीम की बड़ी कार्रवाई, अवैध कॉलोनी में बनाई 8 दुकानें व 2 घर किए सील

 
 हरियाणा के इस जिले में DTP टीम की बड़ी कार्रवाई, अवैध कॉलोनी में बनाई 8 दुकानें व 2 घर किए सील

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के सिरसा में शहर में जिला नगर योजनाकार (DTP) की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक, टीम ने डेरा सच्चा सौदा के पुराने डेरे के पास अवैध रूप से काटी गई कॉलोनी में बनाई गई आठ दुकानें और दो घरों को सील कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार दोपहर बाद इस कॉलोनी में जेई अल्का के नेतृत्व में  DTP की टीम पहुंची और पहले अवैध रूप से बनाई गई दुकानों की वीडियोग्राफी करवाई। Haryana News

इसके बाद इन दुकानों को सील करना शुरू कर दिया। जानकारी के मुताबिक, इस  बड़ी कार्रवाई से दुकान मालिकों में हड़कंप मच गया।

सील खोली, होगी कार्रवाई

मिली जानकारी के अनुसार, DTP की जेई अल्का ने कहा, अवैध रूप से दुकानें बनाने वालों को पहले नोटिस भी जारी किए गए थे।  Haryana News

 जानकारी के मुताबिक, नोटिस में उन्हें अपने स्तर पर ही इन दुकानों को बंद करने और तोड़ने के निर्देश दिए गए थे। जेई के मुताबिक अगर कोई सील की गई दुकानों को खोलने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई भी की जा सकती है।