Haryana: हरियाणा में यूनिवर्सिटी के VC से रिश्वत लेना इंस्पेक्टर को पड़ा महंगा, शिकायत के बाद गिरफ्तार 

 
हरियाणा में यूनिवर्सिटी के VC से रिश्वत लेना इंस्पेक्टर को पड़ा महंगा, शिकायत के बाद गिरफ्तार 

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के सोनीपत में DGP शत्रुजीत कपूर के करीबी के जानकार VC से 15 लाख की रिश्वत लेनी एक इंस्पेक्टर को महंगी पड़ गई। 

जानकारी के मुताबिक, इंस्पेक्टर ने रिश्वत ली तो इसकी शिकायत डीजीपी कपूर के पास पहुंच गई। उन्होंने सोनीपत पुलिस कमिश्नर से जांच करने को कहा। Haryana News 

मिली जानकारी के अनुसार, जिसके बाद स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) का गठन किया गया। जांच में रुपयों के लेन-देन की बात साबित हो गई। जिसके बाद इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया। अब उसे सस्पेंड भी किया जा चुका है।

जानकारी के मुताबिक, यह मामला सोनीपत में एजुकेशन सिटी में स्थित वर्ल्ड यूनिवर्सिटी ऑफ डिजाइन (WUD) में अफीम के पौधे मिलने से जुड़ा हुआ है। Haryana News

इसमें पुलिस ने जिसे आरोपी बनाया था, उसकी गिरफ्तारी VC के पंजाब स्थित घर से हुई थी। इसी को लेकर इंस्पेक्टर ने VC पर आरोपी को छुपाने की धमकी देकर रिश्वत ली थी।

ये है पूरा मामला...

सूचना मिली

मिली जानकारी के अनुसार, 28 मार्च को तड़के करीब 3:55 बजे असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र को एक मुखबिर से सूचना मिली कि WUD परिसर में फूलों की क्यारियों में अफीम के पौधे लगाए गए हैं। जानकारी के मुताबिक, सूचना की पुष्टि के लिए पुलिस टीम ने ड्रग्स कंट्रोल ऑफिसर मुंशी राम और बागवानी विभाग के सहायक परियोजना अधिकारी व्रज वेकरियां को मौके पर बुलाया। यूनिवर्सिटी के सहायक रजिस्ट्रार शैलेंद्र कुमार को भी साथ लिया गया। Haryana News

अफीम के पौधे मिले

जानकारी के मुताबिक, छापेमारी के दौरान यूनिवर्सिटी की दीवार के पास अफीम के पौधे मिले। कुल 39.750 किलोग्राम अफीम के पौधों को जड़ सहित उखाड़ा गया। मौके पर वीडियोग्राफी की गई। मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने मौके से ही माली संत लाल को गिरफ्तार कर लिया। माली से पूछताछ की तो उसने बताया कि ये पौधे यूनिवर्सिटी के सुपरवाइजर धर्मेंद्र मिश्रा ने लगवाए थे।