Haryana: हरियाणा में सिंचाई विभाग टीम पर हमला, कर्मचारियों के साथ मारपीट कर मोबाइल तोड़े

 
हरियाणा में सिंचाई विभाग टीम पर हमला, कर्मचारियों के साथ मारपीट कर मोबाइल तोड़े

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के रेवाड़ी में झज्जर सिंचाई विभाग टीम पर हमला करने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, विभाग की टीम नहरी पानी चोरी रोकने गई थी जिस पर किसानों ने हमला कर दिया। 

मिली जानकारी के अनुसार, इस हमले में विभाग के 3 बेलदार घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सामान्य अस्पताल भर्ती करवाया गया है। Haryana News

जानकारी के मुताबिक, झज्जर में सिंचाई विभाग के बेलदार रवि ने बताया कि वह मूल रूप से भिवानी के चनाना गांव का रहने वाला है और सिंचाई विभाग मे बेलदार के पद पर सब डिवीजन न. 36/6 मे कार्यरत है। वह 18 जून को करीब 12 बजे ललित (बेलदार), देवेन्द्र (बेलदार), हिमांशु (बेलदार), दिनेश (बेलदार) के साथ RLC पर नहर को चेक करने गए। Haryana News

मिली जानकारी के अनुसार, टीम ने देखा कि रोहडाई गांव की सीमा में कुछ लोग पानी की चोरी पाइप लगाकर कर रहे थे। जब हमने उनको पानी की चोरी करने से रोका तो उन्होंने हमारे साथ गाली गलौज करना शुरू कर दिया। Haryana News

मारपीट व मोबाइल तोड़े

जानकारी के मुताबिक, जिसके बाद वे सभी हमारे पीछे मारने के लिए दौडे़, हम वहां से बचकर पाल्हावास हैड की साइड भागे और साथ में 112 पर कॉल की। जब वे पाल्हावास हैड पर पहुंचे ही थे, तभी पीछे से 10-12 आदमी बाइकों पर सवार होकर आए और आते हमारे साथ मारपीट शुरू कर दी। Haryana News

मिली जानकारी के अनुसार, मार पीट करने वाले कुछ व्यक्तियों ने उनके मोबाइल को भी तोड़ दिया। Haryana News

केस दर्ज 

जानकारी के मुताबिक, रेवाड़ी के रोहड़ाई थाना पुलिस के जांच अधिकारी SI कपूर सिंह ने बताया कि सिंचाई विभाग के बेलदार रवि की शिकायत पर 6 लोगों को नामजद करते हुए धारा 191(3),190,115(2),351(2),126(2),221,132, 121(1) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।