Haryana: हरियाणा में टेंपो ड्राइवर को IT डिपार्टमेंट ने भेजा 31.67 करोड़ रुपये का नोटिस, बोला- मैं तो डेली ₹500 कमाता हूं

Haryana: हरियाणा के भिवानी में एक टेंपो ड्राइवर को इनकम टैक्स विभाग की ओर से 31.67 करोड़ रुपए का नोटिस मिला है। खबरों की मानें, तो नोटिस में लिखा है कि GST नंबर लेने के बावजूद उसने जीएसटी नहीं भरा है। जबकि अकाउंट में एक साल में 31 करोड़ रुपये से ज्यादा की ट्रांजेक्शन की गई है। वहीं ड्राइवर का कहना है कि वह कभी भी जीएसटी के ऑफिस गया ही नहीं है और नोटिस मिलने के बाद वो और उसका परिवार काफी परेशान हैं।
जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला भिवानी के गांव प्रहलाद गढ़ का बताया जा रहा है। टेंपो चालक का नाम राज सिंह हैं और वह भिवानी के प्रहलाद गढ़ में रहता है। खबरों की मानें, तो राज सिंह को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 25 मार्च को यह नोटिस भेजा था। नोटिस में लिखा है कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस (CBDT) ने जानकारी एकत्र की है, जिसमें सामने आया कि वित्तीय वर्ष 2019-20 के दौरान 2020-21 से संबंधित वित्तीय लेन-देन किए हैं। फर्जी लेनदेन समेत कुल कारोबार 31 करोड़ 67 लाख 10 हजार 873 रुपए का किया है। Haryana News
मिली जानकारी के अनुसार, नोटिस में आगे लिखा- 2020-21 के लिए अपना इनकम टैक्स जमा नहीं किया। जबकि 31.67 करोड़ रुपए के unexplained credit किए हैं। 15 अप्रैल तक जवाब दें। जवाब न देने पर सीधी कार्रवाई की जाएगी। यह जवाब उसे 15 अप्रैल तक दाखिल करना था। फिलहाल, ड्राइवर ने वकील के जरिए जवाब दे दिया है और इसके साथ ही वह शिकायत देने के लिए थाने भी पहुंचा था।
जानकारी के मुताबिक, राज सिंह ने बताया कि उसके परिवार में पत्नी और 2 बच्चे हैं। बेटी की शादी हो चुकी है। जबकि, बेटा अभी पढ़ रहा है। उसके पास एक टाटा 407 टेंपो है। जो उसने बैंक से लोन पर ले रखा है। वह लोन की EMI भी समय पर जमा कराता है और लोकल में ही अपना टेंपो चलाता है। Haryana News
मिली जानकारी के अनुसार,बताया जा रहा है कि राज सिंह के पैन कार्ड और आधार कार्ड का फर्जी इस्तेमाल किया गया है और उसी से ही जीएसटी नंबर लिया। यह जीएसटी दिल्ली के करावल क्षेत्र स्थित राहुल प्लास्टिक शॉप के नाम पर रजिस्टर है। उसके पास कोई जीएसटी नंबर नहीं है और न उसने कभी कोई नंबर नहीं लिया था। वह रोजाना 500 रुपये भी मुश्किल से कमाता है। ऐसे में अपने खाते से 31 करोड़ रुपये से ज्यादा की ट्रांजेक्शन कैसे कर सकता है।