Haryana: आज आखिरी मौका ! CET को लेकर बड़ी अपडेट, क्या बढ़ गई आवेदन की लास्ट डेट ?
Haryana: हरियाणा CET 2025 को लेकर बड़ी खबर है। प्रदेश हरियाणा में तृतीय श्रेणी पदों के लिए CET परीक्षा के लिए आज वीरवार को आखिरी दिन है। इसके बाद आवेदन नहीं होगे। इंटरनेट मीडिया पर 30 जून तक तिथि बढ़ाने की फर्जी समाचार वायरल हो रही हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, आयोग द्वारा अपनी टीमों के माध्यम से पता लगाया जा रहा है कि यह पोस्ट कहां से वायरल की गई है, जिससे प्रदेश के लाखों युवा कुछ समय के लिए गुमराह हुए हैं।
इस संदर्भ में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने आगे की तिथि बढ़ाने से इनकार किया है और युवाओं को समय पर रजिस्ट्रेशन कराने की सलाह दी है। साइबर ठगों ने फर्जी पोस्ट वायरल की जिसका आयोग ने खंडन किया है।
उन्होंने युवाओं को सलाह दी है कि निर्धारित अवधि में पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करा लें। CET के लिए जहां लाखों युवा पोर्टल पर पंजीकरण कराने में लगे हुए हैं, वहीं साइबर ठग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे।
आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने अपने आधिकारिक इंटरनेट मीडिया अकांउट से पोस्ट जारी कर कहा कि CET-2025 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि को बढ़ाए जाने की सूचना गलत है। चयन आयोग द्वारा अभी इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। ऐसी फर्जी सूचनाओं पर ध्यान न दें। अपना पंजीकरण वक्त से पूरा करें और अधिक जानकारी के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से जानकारी लें।

