Haryana : हरियाणा में बड़ा हादसा, तीन दुकानों में लगी भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान 

 
Haryana : हरियाणा में बड़ा हादसा, तीन दुकानों में लगी भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान 

Haryana : हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। करनाल के कुंजपुरा रोड पर आज रविवार की दोपहर में तीन दुकानों में अचानक भीषण आग लग गई। मिली जानकारी के अनुसार, इस आगजनी में लाखों रुपए का नुकसान हो गया। 

जानकारी के मुताबिक इस हादसे की जानकारी फायर ब्रिगेड व पुलिस को दी गई। जब काफी देर तक फायर ब्रिगेड नहीं पहुंची तो दुकानदारों में गुस्सा नजर आया।

इसके साथ लोग मदद करने की बजाय मोबाइल से वीडियो बनाते रहे। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया। Haryana News 

मिली जानकारी के अनुसार, करनाल के विधायक जगमोहन आनंद भी इस आगजनी की सूचना के बाद  मौके पर पहुंचे और दमकल विभाग के अधिकारियों को फटकार भी लगाई। वहीं दुकानदारों को उन्होंने मुआवजा दिलाने का आश्वासन भी दिया।

 Haryana News अचानक भड़की आग 

जानकारी के मुताबिक पीड़ित दुकानदार अमरजीत सिंह ने बताया कि उसकी गारमेंट की दुकान है। वह दुकान के अंदर था और काम कर रहा था। दुकान में पीछे अचानक आग भड़की है और देखते ही दुकान में रखा कैश, लाइसेंस व दस्तावेज के साथ करीब 10 लाख रुपए का कपड़ा जलकर राख हो गया। 

अब तक कारण नहीं पता चल पाए है, आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है या फिर किसी की शरारत है, उसकी जांच की जाएगी।  Haryana News

मिली जानकारी के अनुसार, इसके साथ ही उन्होंने देरी से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां लेकर पहुंचे कर्मचारियों को फटकार भी लगाई। उन्होंने कहा कि मैं दमकल विभाग के ऑफिसर से भी बात करूंगा कि आखिर फायर ब्रिगेड की गाड़ी को यहां तक पहुंचने में इतना ज्यादा टाइम कैसे लग गया। 

पुलिस जुटी जांच में  Haryana News

सूचना के बाद मौके पर पहुंचे सिविल लाइन जांच अधिकारी महासिंह ने बताया कि आगजनी की जानकारी मिली थी। गारमेंट की दुकान से सटी चाय की दुकान में एक सिलेंडर था, उसको बाहर निकाल दिया गया है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है पुलिस इसकी जांच कर रही है।