Haryana: हरियाणा में CM फ्लाइंग की बड़ी कार्रवाई, इन वाहनों को किया सीज 

 
Haryana: हरियाणा में CM फ्लाइंग की बड़ी कार्रवाई, इन वाहनों को किया सीज 

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल में CM फ्लाइंग, खनन व RTA विभाग की टीम ने नांगल चौधरी में टोल प्लाजा के पास रेड की। 

जानकारी के मुताबिक, टीम ने 18 ओवरलोड डंपरों को इस दौरान पकड़ा। जिन पर RTA विभाग ने कार्रवाई करते हुए 12 लाख 45 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। वहीं खनन विभाग ने 6 डंपरों को सीज भी किया है। Haryana News

मिली जानकारी के अनुसार, जिला में बगैर ई-रवाना पर्ची व ओवरलोड वाहन चलने की खबर मिल रही थी। Haryana News

जानकारी के मुताबिक, CM फ्लाइंग की तरफ से निरीक्षक सत्येंद्र कुमार एवं राजेश कुमार व खनन विभाग की तरफ से तन्नू जोशी निरीक्षक और आरटीओ विभाग की तरफ से टीआई बलवीर टीम में शामिल थे। Haryana News

ड्राइवर भाग गए

मिली जानकारी के अनुसार, टीम को देखकर ओवरलोड वाहन ड्राइवरों ने होटल ढाबों पर वाहन को लगाना शुरू कर दिया। इनमें से कुछ ड्राइवर डंपरों से रोडी को उतारकर भाग भी गए। Haryana News

जानकारी के मुताबिक, जिससे सड़क पर भी रोडी गिर गई। इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ा।