Haryana: हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, इन जिलों के SP सहित 42 IPS अफसरों का हुआ तबादला
Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा सरकार ने सोमवार देर रात्रि को पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल कर दिया है। प्रदेश के 14 जिलों के SP सहित 55 पुलिस अधिकारियों के तबादले कर दिए गये। आपको बता दें कि इस तबादला लिस्ट में 42 IPS व 13 HPS अधिकारी शामिल हैं। इसकी पूरी लास्ट में नीचे दी गई है।
आपको बता दें कि जारी सूची के अनुसार, 2017 बैच के IPS नीतीश अग्रवाल को कुरुक्षेत्र का SP, मनबीर सिंह को भिवानी का SP, 2013 बैच की आस्था को कैथल, सुरेंद्र भौरिया को यमुनानगर, अमित यशवर्धन को हांसी, हेमेंद्र कुमार मीणा को रेवाड़ी, राजेश कुमार को नूंह, वरुण सिंगला को पलवल, अजीत सिंह शेखावत को अंबाला, भूपेंद्र सिंह को पानीपत, सिद्धांत जैन को फतेहाबाद, निकिता खट्टर को डबवाली,कुलदीप सिंह को जींद, मयंक गुप्ता को सिरसा का SP नियुक्त किया गया है।
इसी के साथ लिस्ट के अनुसार 1996 बैच की IPS ममता सिंह के पास एडीजीपी क्राइम व आईआरबी भोंडसी की जिम्मेदारी रहेगी। वहीं, हिसार रेंज के एडीजीपी डॉ. एम रवि को करनाल रेंज का एडीजीपी बनाया गया है। रोहतक रेंज के एडीजीपी केके राव को हिसार रेंज की जिम्मेदारी दी गई है। 1999 बैच के IPS सिबास कबिराज को पंचकूला का पुलिस कमिश्नर व एससीआरबी व साइबर का IG लगाया गया है। डॉ. राजश्री सिंह को झज्जर का पुलिस कमिश्नर नियुक्तकर दिया गया है।
वाई पूरन कुमार बने रोहतक रेंज के IG
इसी के साथ ही IPS वाई पूरन कुमार को आखिरकार रोहतक रेंज का IG नियुक्त किया गया है। पंचकूला में कमिश्नर रहे राकेश कुमार आर्या को हेडक्वार्टर में लॉ एंड ऑर्डर का IG, बी सतीश बालन को आईआरबी भोंडसी का IG, सीएमओ में तैनात पंकज नैन को मौजूदा जिम्मेदारी के साथ अंबाला रेंज का IG, कुलदीप सिंह को पंचकूला एसीबी का IG, संगीता कालिया को ज्वाइंट सीपी गुरुग्राम बनाया गया है।
इसी के साथ ही वीरेंद्र कुमार को आईआरबी कंमाडेंट भोंडसी, सुनील कुमार को स्टेट क्राइम का SP, लोकेंद्र सिंह को SP सिक्योरिटी सीआईडी हेडक्वार्टर, दीपक सहारण को SP एचएसईएनबी, साइबर SP व SP एचपीयू विजिलेंस, विजय प्रताप को कमांडेंट थर्ड आईआरबी सुनारिया व महिला पुलिस बटालियन सुनारिया के कमाडेंट की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।
इसी के साथ ही सुमित कुमार को कमांडेंट एचएपी मधुबन, राजेश कालिया को SP सिक्योरिटी सीआईडी हेडक्वार्टर, नितिका गहलोत को SP एससीआरबी हेडक्वार्टर व SP रेलवे अंबाला, चंद्रमोहन को SP टेलीकाम हरियाणा, मकसूद अहमद को DCP एनआईटी फरीदाबाद, राजीव देशवाल को कमांडेट सेकेंड बटालियन एचएपी मधुबन बनाया गया।
सिरसा के SP विक्रांत भूषण को SP एसटीएफ, जसलीन कौर को DCP हेडक्वार्टर झज्जर व DCP क्राइम झज्जर, IPS मेधा भूषण को SP एसीबी, राजेश भूषण को DCP ट्रैफिक गुरुग्राम, प्रतीक गहलोत को एडशिनल SP कुरुक्षेत्र, मनप्रीत सिंह को गवर्नर का एडीसी नियुक्त किया गया।
देखें पूरी लिस्ट भी...






