Haryana: हरियाणा में युवक का अपहरण, Audio भेज कहा- न लाश मिलेगी और न राख...

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के सिरसा शहर से एक युवक के अपहरण होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, अपहरणकर्ताओं ने युवक के पिता और पत्नी के पास वॉट्सऐप पर एक Audio भेज कहा- न लाश मिलेगी और न राख...ये बात कही गई। इसके बाद से युवक की तलाश में परिजन लगातार जुटे हुए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, खैरपुर पुलिस चौकी में दी शिकायत में हिसार रोड स्थित खन्ना कॉलोनी निवासी पारस सिंह ने बताया कि अनुज कुमार उर्फ जोनी 3 फरवरी को हर रोज की तरह सुबह करीब 9.30 बजे अपने काम से बाहर गया था। उनकी दो बेटी और एक बेटा है। तीनों शादीशुदा है। उनका बेटा 35 वर्षीय अनुज कुमार उर्फ जोनी खुद का ब्रश और कंघे बेचने का काम करता है।
ऑडियो रिकॉर्डिंग Haryana News
जानकारी के मुताबिक, दोपहर में उसके बेटे अनुज कुमार उर्फ जोनी के खुद के मोबाइल नंबर से उसके और उसकी पुत्रवधु के वॉट्सऐप नंबर पर किसी अनजान व्यक्ति की आवाज में एक ऑडियो रिकॉर्डिंग आई। जिसमें बोला गया कि तुम्हारा बंदा उठा लिया है, जिसकी न लाश मिलेगी, और न राख मिलेगी।
युवक की तलाश में जुटी पुलिस Haryana News
मिली जानकारी के अनुसार, पारस सिंह ने आरोप लगाया कि उन्हें शक है कि किसी ने उनके बेटे का अपहरण कर लिया है। उसने स्लेटी रंग की जैकेट, सफेद और नीले रंग की लाइनदार शर्ट, ग्रे रंग की पेंट पहनी हुई है। पुलिस ने पारस सिंह के बयानों के आधार पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जांच अधिकारी संदीप कुमार के अनुसार युवक के मोबाइल नंबर ट्रेस करने के लिए साइबर सेल की मदद ली गई है।