Haryana: हरियाणा में इस स्टेट हाईवे पर शख्स ने किया कब्जा, सड़क के बीचोबीच बना दी दीवार

 
हरियाणा में इस स्टेट हाईवे पर शख्स ने किया कब्जा, सड़क के बीचोबीच बना दी दीवार

Haryana: हरियाणा के कुरुक्षेत्र से एक चौंकाने वाला मा्मला सामने आया है। यहां पर एक शख्स ने स्टेट हाईवे पर ही कब्जा कर लिया है और स्टेट हाईवे के बीचोंबीच दीवार बना दी है जिसके बाद प्रशासन के हाथ पांव फूल गए ।

दरअसल कुरुक्षेत्र पिहोवा स्टेट हाईवे पर अमृतसरी फार्म निवासी बलविंदर सिंह ने मंगलवार सुबह ही दीवार बना दी जिसके बाद रोड बंद हो गया। बताया जा रहा है कि यह सड़क PWD विभाग ने गलत तरीके से बलविंदर सिंह की जमीन पर बनाई हुई है।

बताया जा रहा है कि इस मामले में हाईकोर्ट से बलविंदर सिंह केस जीत चुके हैं। इस केस को वो एक बार नहीं बल्कि तीन बार जीत चुके हैं और कोर्ट के ऑर्डर हो चुकी हैं लेकिन विभाग ने इसपर कोई एक्शन नहीं लिया।

ये ज़मीन स्टेट हाइवे-6 (कुरुक्षेत्र रोड) पर है, जिस पर पीडब्ल्यूडी ने साल 1987 में सड़क बना दी थी। अब बलविंदर सिंह ने लगातार तीन बार अपने हक में फैसला आने के बाद सड़क को रोकने का काम किया है।