Haryana: हरियाणा में कोचिंग इंस्टीट्यूट में लगी भीषण आग, 500 बच्चे अंदर कर रहे थे पढ़ाई, अब होगी ये जांच 

 
Haryana: हरियाणा में कोचिंग इंस्टीट्यूट में लगी भीषण आग, 500 बच्चे अंदर कर रहे थे पढ़ाई, अब होगी ये जांच 

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। आज मंगलवार दोपहर को हरियाणा के करनाल के जेनेसिस कोचिंग इंस्टीट्यूट में भीषण आग लग गई। जानकारी के मुताबिक, जिस वक्त ये घटना हुई, तब वहां 500 स्टूडेंट पढ़ रहे थे। 

मिली जानकारी के अनुसार, आग लगते ही स्टूडेंट में चीख-पुकार मच गई और वे तुरंत बैग और किताबें क्लासरूम में ही छोड़कर तुरंत बाहर निकल आए। Haryana News 

जानकारी के मुताबिक, इंस्टीट्यूट में आग के कारण पूरी तरह धुआं भर गया था। वहां मौजूद टीचर्स और अन्य स्टाफ ने 7 फायर एक्सटिंगिवीशर (अग्निशामक यंत्र) से आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। इसके बाद पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने आग पर काबू पाया गया।

मिली जानकारी के अनुसार, इस इंस्टीट्यूट में IIT और मेडिकल की तैयारी कराई जाती है। इसमें आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने इस मामले में इंस्टीट्यूट चलाने की परमिशन, कैपेसिटी सहित अन्य कई मामलों में जांच करने की बात कही है। Haryana News 

उठने लगा धुआं

जानकारी के मुताबिक, तीन मंजिला बिल्डिंग में यह जिनेसिस कोचिंग इंस्टीट्यूट संचालित किया जा रहा है। इसमें में करीब 25 कमरे है। हादसा मंगलवार को करीब साढ़े 12 बजे ग्राउंड फ्लोर पर हुआ। यहां बनाए गए रिकॉर्ड रूम से धुआं उठने लगा। 

मिली जानकारी के अनुसार, इंस्टीट्यूट संचालक जितेंद्र अहलावत ने बताया कि आग संस्थान के अंदर लगी थी ना की बाहर। उस वक्त टीचर्स सहित 30 से 35 लोगों का स्टाफ मौजूद था। Haryana News 

सभी दस्तावेजों की होगी जांच

जानकारी के मुताबिक, फायर ऑफिसर रणदीप चौहान ने बताया कि बिल्डिंग में बैठने के लिए कितने बच्चों की कैपेसिटी है, और इनके पास फायर एनओसी है या नहीं, इसकी भी जांच की जाएगी। उधर, सेक्टर 32-33 थाना के SHO मनोज कुमार ने बताया कि आग की सूचना के बाद हम मौके पर पहुंचे थे। Haryana News 

मिली जानकारी के अनुसार, फायर NOC और बच्चों के बैठने की कैपेसिटी की जांच शिक्षा विभाग या फिर दमकल विभाग करेगा। वहीं, अगर इस मामले को लेकर कोई शिकायत देता है तो हमारी तरफ से मामले की पूरी तरह से जांच की जाएगी।