Haryana: हरियाणा में मेट्रो विस्तार का काम शुरू, इन स्थानों पर बनाए जाएंगे स्टेशन

Haryana Metro Update: गुरुग्राम के लोगों के लिए राहत की खबर है। साइबर सिटी में 1 मई 2025 से मेट्रो के विस्तार का काम जमीनी स्तर पर शुरू हो जाएगा। इसके लिए गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, जमीनी स्तर पर काम शुरू करने से पहले के सभी कार्य पूरे कर लिए गए हैं। जहां पर भी काम शुरू होगा। वहां पर यातायात व्यवस्था प्रभावित न हो।
जानकारी के मुताबिक, इसके लिए गुरुग्राम पुलिस से मीटिंग की गई है। जिसके चलते गुरुग्राम पुलिस वैकल्पिक रूटों को लेकर स्थानीय लोगों को जागरूक करेगी। इलाके में पुलिस की सक्रियता भी बढ़ाई जाएगी। ताकि, इस काम को सुचारू ढंग से किया जा सके।
मिली जानकारी के अनुसार, अगले चार साल के भीतर इस प्रोजेक्ट को पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
एक नजर में देखें मेट्रो विस्तार प्रोजेक्ट
इस मेट्रो के प्रोजेक्ट को मिलेनियम सिटी सेंटर से लेकर साइबर सिटी तक विकसित किया जाएगा ।
हरियाणा सरकार और केंद्र की मोदी सरकार की ओर से संयुक्त रूप से निर्माण पर खर्च करेंगी ।
नए कॉरिडोरपर में कुल आठ मेट्रो स्टेशन माडल स्टेशन होंगे।
गुरुग्राम मेट्रो का नेटवर्क संचार आधारित ट्रेन नियंत्रण सिग्नलिंग सिस्टम पर चलाया जाएगा।
शुरुआत में मेट्रो में कोच की संख्या तीन होगी। इसके बाद में इसकी संख्या 6 कर दी जाएगी।
गुरुग्राम पुलिस ने मास्टर प्लान किया तैयार
मेट्रो विस्तार को लेकर गुरुग्राम की यातायात पुलिस ने ट्रैफिक प्लान तैयार कर लिया है। जहां पर भी बैरिकेडिंग की जाएगी। वहां पर तीन – चार ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात किए जाएँगे। जाम की स्थिति होने पर तत्काल प्रभाव से ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा।
ऐसा इसलिए है क्योंकि पुराने गुरुग्राम इलाके में ट्रैफिक का दबाव ज़्यादा रहता है। अधिकतर सड़कों पर 24 घंटे ही यातायात का दबाव रहता है। इसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस की ओर प्लान तैयार किया गया है।
यहाँ रहता है सबसे ज़्यादा जाम
-हीरो होंडा चौक से लेकर रेलवे स्टेशन के नजदीक तक सबसे अधिक ट्रैफिक का दबाव है।
– सेक्टर-34, सेक्टर-37, बसई एवं कादीपुर औद्योगिक क्षेत्र सहित कई रिहायशी इलाके हीरो होंडा चौक से रेलवे स्टेशन के बीच में आते हैं।
-इसे देखते हुए गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (जीएमआरएल) ने गुरुग्राम पुलिस को ट्रैफिक प्लान तैयार करने के लिए कहा था।
इन स्थानों पर बनाए जाएंगे स्टेशन
-पहला स्टेशन मिलेनियम सिटी सेंटर
-गुरुग्राम मेट्रो स्टेशन से आगे सेक्टर-45 होगा।
-साइबर पार्क
-सेक्टर-47
– सुभाष चौक
– सेक्टर-48
– सेक्टर-72ए
-हीरो होंडा चौक
-उद्योग विहार फेज-छह
-सेक्टर-10
-सेक्टर-37
– बसई गांव
– सेक्टर-9
-सेक्टर-सात
-सेक्टर-चार
– सेक्टर-पांच
-अशोक विहार
– सेक्टर-तीन
-बजघेड़ा रोड
– पालम विहार एक्सटेंशन
-पालम विहार
-सेक्टर-23ए
-सेक्टर-22
-उद्योग विहार फेज-चार
-उद्योग विहार फेज-पांच
– साइबर हब के नजदीक स्टेशन होगा।