Haryana: हरियाणा में मंत्री ने माइनिंग इंजीनियर को किया सस्पेंड, कहा- ऐसी रिपोर्ट बनाओ की दोबारा...

 
Haryana: हरियाणा में मंत्री ने माइनिंग इंजीनियर को किया सस्पेंड, कहा- ऐसी रिपोर्ट बनाओ की दोबारा...

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल में आज सहकारिता मंत्री अरविंद शर्मा ने ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में लापरवाही बरतने के आरोप में माइनिंग इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया। 

जानकारी के मुताबिक, इससे पूर्व आयोजित बैठक में माइनिंग इंजीनियर पर दिए गए आदेशों की नहीं मानने के आरोप हैं। Haryana News

मिली जानकारी के अनुसार, मंत्री अरविंद शर्मा ने गत माह आयोजित बैठक में एक शिकायत पर माइनिंग इंजीनियर को वहां से अवैध खनन में प्रयुक्त सामान को उठाने के लिए बोला था। मगर मौके से सामान जब्त नहीं किया गया। वहीं DC को इसकी पूरी रिपोर्ट तैयार करने के आदेश भी दिए हैं।

इंजीनियर बोला-

जानकारी के मुताबिक, सहकारिता मंत्री अरविंद शर्मा ने आज नारनौल की पंचायत भवन में ग्रीवेंस की बैठक ली। बैठक में पूर्व निर्धारित 13 परिवाद रखे जाने थे। मगर एक दिन पहले 14वां परिवाद भी रखा गया। जिसमें गांव गढ़ी (खुड़ाना) के सरपंच ने गांव की सीमा में अवैध खनन किए जाने की शिकायत की थी। Haryana News

मिली जानकारी के अनुसार, इस पर सफाई देते हुए माइनिंग इंजीनियर राजेश ने बताया कि उन्होंने बीते कल शाम को भी वहां का दौरा किया है। मगर वहां पर किसी प्रकार का कोई अवैध खनन नहीं होना पाया गया।

सस्पेंड करने के आदेश

मिली जानकारी के अनुसार, इस पर मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा कि गत माह आयोजित बैठक में उन्होंने अवैध खनन के मामले में खनन करने वालों का सामान जब्त करने के लिए कहा था। मगर आपने सामान जब्त नहीं किया। Haryana News

जानकारी के मुताबिक, उन्होंने कहा कि यह आपकी लापरवाही है और आपने बैठक में दिए गए आदेशों को नहीं माना। इस पर खनन इंजीनियर ने कहा कि वे रूल के अनुसार सामान जब्त नहीं कर सकते। 

मिली जानकारी के अनुसार, इस बारे में उनको उच्चाधिकारियों का भी फोन आ गया था। वहीं सीएमओ ऑफिस से भी फोन आया था। इस पर मंत्री ने एमई को सस्पेंड करने के आदेश दिए। Haryana News

जानकारी के मुताबिक, साथ ही डीसी से कहा कि उक्त अधिकारी के बारे में ऐसी रिपोर्ट बनाई जाए कि यह अधिकारी इस प्रकार के खनन क्षेत्र में कहीं पर भी तैनाती न हो।