Hisar Airport: हरियाणा के हिसार एयरपोर्ट पर बोले मंत्री विपुल गोयल, कहा: PM मोदी करेंगे उद्घाटन, इन 5 शहरों के लिए शुरू होगी हवाई यात्रा
Hisar Airport: हरियाणा के CM नायब सैनी द्वारा प्रदेश के लिए इस बार ऐतिहासिक बजट पेश किया है। इसमें सभी वर्गों का अच्छे से ध्यान रखा गया है। इसमें उद्योगों के लिए कई बड़ी घोषणाएं की हैं। वहीं इसी बीच कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने हिसार एयरपोर्ट को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। विपुल गोयल ने बताया कि PM नरेंद्र मोदी इसी साल अप्रैल में हिसार एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे।
विपुल गोयल ने कहा कि एयरपोर्ट के दूसरे चरण का काम करीब पूरा हो चुका है। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट को लेकर अलायंस एयर के साथ समझौता हो गया है। इस एयरपोर्ट से 5 शहरों के लिए फ्लाइट्स की शुरूआत हो जाएगी। जानें किन 5 शहरों के लिए शुरू होंगी उड़ान।
इन 5 शहरों में शुरू होंगी उड़ान
जानकारी के अनुसार हिसार एयरपोर्ट से अयोध्या, जम्मू, जयपुर, दिल्ली और अहमदाबाद के लिए उड़ानें शुरू हो जाएंगी। नाइट लैंडिंग के लिए कैट-टू लाइट्स लगाई गई हैं। हालांकि, लैंडिंग इंस्ट्रूमेंट सिस्टम को अभी लगाया जाएगा।
मंत्री विपुल गोयल ने विपक्षी नेताओं पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 'जो नेता एयरपोर्ट को लाइसेंस नहीं मिलने पर सांसदी छोड़ने की बात कर रहे थे, अब उन्हें अपने वादे पर कायम रहना चाहिए।'

