Haryana: हरियाणा में MLA ने मारी नगर परिषद ऑफिस में रेड, इंजीनियर को साथ लेकर की जांच
Jan 23, 2025, 15:36 IST

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार, सिरसा में विधायक गोकुल सेतिया ने आज वीरवार को नगर परिषद ऑफिस में अचानक रेड की।
जानकारी के मुताबिक, विधायक ने पहले शहर में बनाई गई सड़कों के टेंडर की कॉपी निकलवाई। फिर म्युनिसिपल इंजीनियर (MI) अनिल मोहिल को साथ लेकर आठ से दस महीने पहले बनाई गई सड़कों को जांचने पहुंच गए। सड़क में लगी ईंटों और निर्माण सामग्री अधिकारियों को दिखाई और सैंपल भरवाए।
ईंट फोड़कर चेक करते हुए विधायक गोकुल सेतिया