Haryana : हरियाणा में वंदे भारत ट्रेन के आगे कूदी मां-बेटी, दोनों की मौत, जानें वजह

Haryana : हरियाणा के पानीपत जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां मां-बेटी ने वंदे भारत ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि दोनों सुबह से घर से गायब थी। मृत मां-बेटी की पहचान 35 वर्षीय पूनम और 15 वर्षीय प्रिया बेटी के रूप में हुई है। GRP ने दोनों के शव को शवगृह में रखवा दिया है। घटना दिल्ली अंबाला रेल ट्रैक पर हुई है।
घटना की जानकारी देते हुए GRP थाना प्रभारी धर्मपाल ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि मां-बेटी ने अनाज मंडी के पीछे रेलवे लाइन पर वंदे भारत ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। जांच करने पर पता चला है कि मृत महिला चंदौली गांव के ही मिड-डे मिल में कुक का काम करती थी। वहीं उसकी बेटी भी उसी स्कूल में पढ़ती थी।
बताया जा रहा है कि मृतका पूनम का पति दिव्यांग है और नशे का आदी है। नशे की वजह से घर में झगड़ा हो रहा था। फिलहाल पुलिस परिजनों का सूचना देकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर दिल्ली-अंबाला रेल लाइन से गुजर रही वंदे भारत ट्रेन के आगे मां और बेटी ने छलांग लगा दी। ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी मौके पर पहुंची है। दोनों शवों को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है।