Haryana: हरियाणा में मिले कोरोना के नए केस, स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट 

 
हरियाणा में मिले कोरोना के नए केस, स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट 

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा में लगातार दिन ब दिन कोरोना  के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। 

जानकारी के मुताबिक, पूरे प्रदेश में शनिवार को 7 नए मामले कोरोना पॉजिटीव पाए गए हैं। यह जानकारी हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने दी है। शनिवार को जांच के लिए 212 सैंपल लिए गए थे जिनमें गुरुग्राम में तीन, फरीदाबाद में दो और पंचकुला में भी दो मामले सामने आए हैं। Haryana News

30 एक्टिव केस 

मिली जानकारी के अनुसार, अब तक कोरोना के 45 मामले हरियाणा में सामने आ चुके हैं जिनमें से अभी भी 30 एक्टिव केस हैं। Haryana News

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सभी नए मरीजों में हल्के लक्षण हैं और उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है। 

जानकारी के मुताबिक, हरियाणा सरकार और स्वास्थ्य मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने स्थिति पर नियंत्रण का भरोसा दिलाया है। उन्होंने कहा राज्य सरकार पूरी तरह अलर्ट है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सभी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। Haryana News

ओमिक्रॉन और इसके सब-वैरिएंट्स 

इन दिनों जो वायरस बढ़ रहा है वह (ओमिक्रॉन का JN.1 वैरिएंट और इसमें हुए म्यूटेशन से उत्पन्न सब-वैरिएंट्स NB.1.8.1 और LF.7) है।  Haryana News

जानकारी के मुताबिक, इसे वैज्ञानिकों ने अति संक्रामक पाया है। इतना ही नहीं  NB.1.8.1 के कारण होने वाले जोखिमों को देखते हुए हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने इसे वैरिएंट ऑफ मॉनिटरिंग के रूप में वर्गीकृत कर दिया, अब तक इसे वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट के रूप में रखा गया था।