Haryana News: हरियाणा में 65 सवारियों से भरी रोडवेज बस पलटी, 1 छात्र की मौत
Haryana News: हरियाणा के हिसार में सोमवार सुबह यात्रियों से भरी एक रोडवेज बस पलट गई। बस में सवार एक स्टूडेंट की मौत हो गई है। 4 छात्राओं को ज्यादा चोटें आई है। इस बस में करीब 65 यात्री सवार थे। सवारियों में ज्यादातर कोचिंग सेंटर और कॉलेज के छात्र थे।
ये हादसा सुबह साढ़े 9 बजे राजली रेलवे फाटक से थोड़ी दूर हुआ। यहां रात को सड़क पर पेड़ गिरा था। पेड़ की वजह से ड्राइवर ने एक हिस्से को साइड में कच्चे में उतारकर निकालने की कोशिश की। लेकिन बारिश से जमीन गीली होने की वजह से बस का एक हिस्सा धंस गया और बस पलट गई।
बस में फंसे थे यात्री, ग्रामीणों ने निकाले
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस पलटने के बाद कई यात्री बस के अंदर ही फंस गए थे। आसपास के लोगों ने मिलकर यात्रियों को बाहर निकाला। इसके बाद घायलों को नागरिक अस्पताल में उपचार के लिए जाया गया है। मृतक की पहचान राजली निवासी मोहित के रूप में हुई है।

