Haryana News: गैंगस्टर हिमांशु भाऊ गैंग के 3 गुर्गे गिरफ्तार, बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे

 
haryana news

Haryana News: स्पेशल टास्क फोर्स ने गैंगस्टर हिमांशु भाऊ गैंग के 3 गुर्गों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाशों की पहचान लुदास निवासी मोहित, मोनू और राजस्थान के हनुमानगढ़ जिला के गांव कलाणा के रहने वाले विशाल के रुप में हुई है। पुलिस को बदमाशों के पास से 2 अवैध पिस्तौल  और 11 कारतूस बरामद किए हैं।

आरोपित हिसार, रोहतक और राजस्थान में वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। उससे पहले एसटीएफ ने बदमाशों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। तीनों आरोपितों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया।

STF टीम के SI सन्नी, ASI रामफल, एचसी अनिल और सिपाही बलराज गश्त पर थे। टीम को गैंगस्टर हिमांशु भाऊ गैंग के गुर्गों की सूचना मिली। सूचना के आधार पर टीम ने मौके पर पहुंचकर तीनों को पकड़ लिया। 

हिसार के बाल सुधार से भागा था गैंगस्टर हिमांशु
रोहतक के रिटौली गांव का रहने वाला हिमांशु पढ़ने में बहुत होशियार था। साल 2020 में उसने एक युवक का मर्डर कर दिया था। उसके बाद उसे हिसार के बाल सुधार गृह भेज दिया गया। यहां से हिमांशु फरार हो गया था।

उसके बाद हिमांशु अपराधिक गतिविधियों में सक्रिय है। उसने अपना खुद का गैंग बनाया और वारदात करवाने लगा। गैंगस्टर हिमांशु और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के बीच गैंगवार चल रही है।