Haryana News: हरियाणा में 7 ग्राम सचिव सस्पेंड, मंत्री पवार की बैठक में नहीं पहुंचने पर गिरी गाज

 
haryana news

Haryana News: हरियाणा के 7 ग्राम सचिव को पंचायत एवं खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार की बैठक में नहीं पहुंचना भारी पड़ गया। उपायुक्त ने सभी 7 ग्राम सचिव को सस्पेंड कर दिया है। सस्पेंड आदेश में लिखा गया है कि इनकी ड्यूटी के प्रति गंभीर लापरवाही है। 

पंचायत मंत्री कृष्ण पवार ने विकास कार्यों के लिए सोमवार को जिला सचिवालय में ग्राम सचिव की बैठक बुलाई थी। पंचायत विभाग ने इस मामले में 8 मई को सभी ग्राम सचिवों को पत्र लिखा था। इसके लिए ग्राम पंचायत के विकास कार्य समस्या और  सुझाव मांगे गए थे। इन बैठकों में सरपंच के साथ संबंधित ग्राम सचिव व जेई को व्यक्तिगत रूप से हाजिर रहना सुनिश्चित किया गया था।


पंचायत मंत्री पहुंचे उन्होंने गांव के विकास कार्यों पर चर्चा की इसके साथ ही कई गांव के ग्राम सचिव नहीं मिले तो  मंत्री ने इसपर नाराजगी जताई। डीसी डॉक्टर वीरेंद्र कुमार दहिया ने बताया कि सबको मीटिंग के बारे में अवगत करा दिया था। इसके साथ उनका प्रस्ताव और सुझाव के साथ शामिल होने के बारे में कहा था। डीसी ने जिला परिषद की सीईओ डॉक्टर किरण सिंह को गैरहाजिर ग्राम सचिवों को निलंबित करने के आदेश दिए।