Haryana news : हरियाणा में इन 3 आरोपियों पर 50-50 हजार का रखा इनाम, देखें क्या है मामला ?

 
हरियाणा में इन 3 आरोपियों पर 50-50 हजार का रखा इनाम, देखें क्या है मामला ?

Haryana news : एसीबी , गुरूग्राम द्वारा फरार आरोपी शौकत पुत्र रहमान निवासी गांव बसई मेव, जिला नूंह की गिरफतारी पर 50,000/- हजार रूपये नकद ईनाम राशी देने की घोषणा की है।
 
 अभियोग संख्या 18 दिनांक 01.06.2025 धारा 201, 318(2), 316(2), 61, 270, 329(3), 303 बी.एन.एस. section 21 of Mines & Minerals (Development & Regulations) Act 1957, Section 15(1) of Environment Protection Act 1986 & Section 19 of Punjab Land Preservation Act (PLPA) 1900) थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, गुरूग्राम में उपरोक्त आरोपी के विरूद्व तफतीश के दौरान प्राप्त पर्याप्त तथ्य/साक्ष्य प्राप्त होने पर गिरफतार करने की कार्यवाही की गई लेकिन इस प्रकरण में उपरोक्त आरोपी अभी फरार है।Haryana news
 जानकारी के मुताबिक, आरोपी शौकत पुत्र रहमान आरोपी शाबिर का सगा भाई है। जिनके नाम पर शाबिर द्वारा खनन के पटटे राजस्थान के छापरा व नागंल में अपने भाई शौकत के नाम पर लिये गये है। इनके द्वारा मिलकर बनाये गये अवैध रास्तो का इस्तेमाल अवैध खनन सामग्री को लाने व ले जाने में करके अनुचित आर्थिक लाभ कमाया गया।Haryana news

 एसीबी हरियाणा द्वारा आम जनता से अपील की जाती है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, गुरूग्राम में दर्ज किये गये अभियोग उपरोक्त में फरार आरोपी शौकत पुत्र रहमान निवासी गांव बसई मेव, जिला नूंह को पकडवाने में सहयोग करें। यदि कोई व्यक्ति फरार आरोपियों को पकडवाने बारे सूचना एसीबी को देता है तो उस व्यक्ति को 50,000/-रू. का नकद ईनाम दिया जाएगा तथा उस व्यक्ति का नाम व पता भी गुप्त रखा जाएगा।Haryana news