Haryana news : हरियाणा में ACB टीम की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते महिला SI को किया गिरफ्तार 
 

 
हरियाणा में ACB टीम की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते महिला SI को किया गिरफ्तार   

Haryana news : हरियाणा से बड़ी खबर सामने आई है । हरियाणा के सोनीपत में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने शनिवार को सिविल लाइन थाने में महिला सब इंस्पेक्टर को 60 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। SI मंजू ने दुष्कर्म की FIR कैंसिल करने के बदले में युवक से 1 लाख रुपए मांगे थे। पहले वह 40 हजार रुपए ले चुकी थी।

मिली जानकारी के अनुसार, युवक ने इसकी शिकायत ACB को दी। SI मंजू ने शनिवार को शिकायतकर्ता को पैसे लेकर सिविल लाइन थाने में बुलाया। जैसे ही उसने पैसे SI मंजू को दिए तो ACB की टीम ने मंजू को पकड़ लिया। उसके कब्जे से 60 हजार रुपए बरामद हुए हैं। ACB टीम मंजू से पूछताछ कर रही है। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।Haryana news

जानकारी के मुताबिक, एंटी करप्शन ब्यूरो के इंस्पेक्टर सचिव ने बताया कि जुआ गांव के रहने वाले नरेश ने रोहतक में धारा 376 के तहत माहरा गांव के अंकित पर दुष्कर्म की जीरो FIR दर्ज कराई थी। यह ट्रांसफर होकर सोनीपत के सिविल लाइन थाने पहुंची थी। मामले की जांच सब इंस्पेक्टर मंजू ने की। तब सामने आया कि ये पूरा मामला झूठा था।

उन्होंने कहा कि जमीनी रंजिश के तहत अंकित पर मामला दर्ज कराया गया था। दुष्कर्म का केस कैंसिल होना था। SI मंजू ने थाना प्रभारी को बताए बिना फायदा उठाने के लिए अंकित से संपर्क किया। मंजू ने अंकित से कहा कि इस मुकदमे से तेरा नाम निकल जाएगा और FIR कैंसिल हो जाएगी, लेकिन इसके बदले में एक लाख रुपए देने होंगे।Haryana news

मिली जानकारी के अनुसार, उन्होंने बताया कि SI के दबाव में आकर युवक ने 40 हजार रुपए दे दिए। इसके बाद मंजू 60 हजार रुपए और मांगने लगी। परेशान होकर युवक ने रोहतक ACB को शिकायत दी। ACB की टीम ने जाल बिछाकर मंजू को सिविल लाइन थाने में ही 60 हजार रुपए रिश्वत लेते पकड़ लिया। कल उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।Haryana news