Haryana news : हरियाणा में ACB टीम की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों के घोटाले के आरोपी रजिस्ट्री क्लर्क व नंबरदार को किया गिरफ्तार 

 
हरियाणा में ACB टीम की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों के घोटाले के आरोपी रजिस्ट्री क्लर्क व नंबरदार को किया गिरफ्तार 

Haryana news : हरियाणा से बड़ी खबर सामने आई है । हरियाणा में एंटी करप्शन ब्यूरो टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करोड़ों के घोटाले में संलिप्त रजिस्ट्री क्लर्क व नंबरदार को तीन साल बाद गिरफ्तार किया है  ।

जाकारी के मुताबिक, दोनों आरोपी बैपटिस्ट चर्च की जमीन की 12 कैनाल, 11 मरले जमीन की फर्जी दस्तावेजों की रजिस्ट्री में संलिप्त थे ।

वर्ष 2022 में तत्कालीक तहसीलदार सहित 8 लोग पहले ही किए जा चुके है गिरफ्तार

रजिस्ट्री क्लर्क विकास ने फर्जी दस्तावेज चैक किए बगैर कंप्यूटर में किया था फीड : इंस्पेक्टर कुलवंत

ओमबीर नंबरदार ने क्रेता व विक्रेता को बगैर जान-पहचान कर वैरीफाई कर किए थे हस्ताक्षर 

तहसीलदार से भी बड़े औदे के उच्च अधिकारियों तक भी पहुंची थी मामले की आंच