Haryana news :  हरियाणा में ACB टीम की बड़ी कार्रवाई, पूर्व पार्षद रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू

 
 हरियाणा में ACB टीम की बड़ी कार्रवाई, पूर्व पार्षद रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू

 Haryana news : एसीबी अम्बाला द्वारा कल दिनांक 16.6.2025 को भ्रष्टाचार के मामले में आरोपी कमल मित्तल , पूर्व पार्षद नगर परिषद, कैथल के विरूद्ध चालान धारा 7ए पी.सी. एक्ट 1988 व 308 (2) बी.एन.एस के तहत माननीय न्यायालय, कैथल में दिया गया है।

शिकायतकर्ता ने एसीबी अम्बाला को दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसने एस.बी.आई. रोड कैथल नजदीक पुराना बस स्टैण्ड पर वर्ष 2024 में नगर परिषद कैथल से नक्शा पास करवाकर शोरूम बनाया था। 

आरोपी कमल मितल, पूर्व पार्षद, नगर परिषद, कैथल उसके शोरूम पर आया तथा उससे कहने लगा तुमने जो शोरूम बनाया है, उसकी श्किायत मैंने सी.एम. विण्डो व नगर परिषद, कैथल को दी है। 

आरोपी कमल मित्तल ने उसके द्वारा दी गई शिकायतों को उपायुक्त कैथल से फाईल करवाने की एवज में उससे 5,20,000 रूपये की रिश्वत ली।

दिनाक  17.3.2025 को उसके शोरूम को नगर परिषद, कैथल द्वारा सील कर दिया गया। इस पर उसके द्वारा नगर परिषद कैथल में शोरूम की सील को ओपन करवाने के लिये आवेदन करने पर दिनांक 8.4.2025 को नगर परिषद कैथल द्वारा उसके शोरूम की सील ओपन कर दी। 

शोरूम की सील होने के उपरान्त आरोपी कमल मित्तल उसके पास आया और उसे कहने लगा कि यह शोरूम तुमने गलत बनाया है और शोरूम को तुड़वाने का भय दिखाकर दोबारा से उपायुक्त कैथल के नाम से उससेे 4,00,000/रूपये बतौर रिश्वत की माँग की।

उपरोक्त शिकायत पर कार्यवाही करते हुए एसीबी अम्बाला द्वारा आरोपी कमल मित्तल , पूर्व पार्षद नगर परिषद, कैथल को शिकायतकर्ता से 4,00,000 रूपये बतौर रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया था तथा आरोपी के विरूद्ध अभियोग संख्या 17 दिनांक 19.4.2025 धारा 7ए पीसी एक्ट व 308 (2) बी.एन.एस. थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, अम्बाला दर्ज किया गया था।