Haryana news : हरियाणा में अनिल विज ने लिया बड़ा एक्शन,  JE और SDO समेत 6 अधिकारियों को किया सस्पेंड

 
हरियाणा में अनिल विज ने लिया बड़ा एक्शन,  JE और SDO समेत 6 अधिकारियों को किया सस्पेंड

Haryana news : करनाल के खेत में काम करने के दौरान बिजली की तार टूट गई,जिससे राजेश कुमार नाम के युवक की करंट लगने से मौत हो गई,

इस बारे में 6 जुलाई को थाना निगदू में केस दर्ज हुआ,शिकायत देने वाले प्रदीप कुमार का कहना था कि खेत में लटकी तारों को ठीक कराने के लिए कई बार शिकायत की थी लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की,

इस मामले में अनिल विज ने मंगलवार को SDO मोहित, JE सुनील और 4 लाइनमैन दीपक, अजीत, सत्यवान और विकास को सस्पेंड करने के आदेश दे दिए