Haryana news : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, बिजली दरों की स्लैब में हुआ बदलाव

 
 हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, बिजली दरों की स्लैब में हुआ बदलाव

Haryana news : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं के लिए जरुरी खबर सामने आई है। हरियाणा में जून में आए बिजली के बिलों ने उपभोक्ताओं को बड़ा झटका दिया है। हरियाणा बिजली वितरण निगम की तरफ से बिजली दरों की स्लैब में बदलाव किए जाने व प्रति किलोवाट फिक्स चार्ज लगाए जाने के कारण उपभोक्ताओं के बिल 12 से 30 फीसदी तक बढ़ गए।

जानकारी के मुताबिक, सबसे अधिक मार पांच किलोवाट के कनेक्शन धारकों पर पड़ी है। इस पर जहां आम लोग व कारोबारी कराह उठे, वहीं विपक्ष ने सरकार पर चार गुना बिजली महंगी किए जाने का आरोप लगाया है।Haryana news

मिली जानकारी के अनुसार, बिजली कंपनियों ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में 4520.24 करोड़ रुपये का अनुमानित घाटे को इसका कारण बताया है। उनके अनुसार, आठ साल में पहली बार ही फिक्स चार्ज और बिजली दर में 20 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की गई है। उनके अनुसार प्रदेश में कुल घरेलू उपभोक्ताओं में से लगभग 78 फीसदी उपभोक्ता 2 किलोवाट तक लोड वाले हैं। लगभग 16 प्रतिशत 2-5 किलोवाट के बीच और केवल 6 प्रतिशत पांच किलोवाट से अधिक लोड वाले हैं। इस कारण 78 फीसदी उपभोक्ताओं के बिल में ज्यादा अंतर नहीं आया।Haryana news

स्लैब में किया गया बदलाव
घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं को लोड के आधार पर 3 श्रेणियों में बांटा गया है। पहले के स्लैब 151-250 को बदलकर अब 151 से 300 यूनिट तक कर दिया है। दूसरे स्लैब 251 से 500 यूनिट को बदलकर अब 301 से 500 यूनिट का स्लैब कर दिया गया है। वहीं, 501 से 800 वाले स्लैब में बदलकर अब 500 यूनिट के ऊपर का स्लैब माना जाएगा।Haryana news

पहले की दरें
यूनिट - रुपये
0-50 - 2.00
51-150 - 2.50
151-250-5.25
251-500-6.30
501-800-7.10
801 से अधिक - 7.10

स्लैब में बदलाव से नई दरें
दो किलोवॉट
यूनिट - रुपये
0-50 - 2.20
51-100 - 2.70

पांच किलोवॉट से अधिक
यूनिट - रुपये
0-150- - 2.92
151-300 - 5.25
301-500 - 6.45
500 से अधिक - 7.10

तीन किलोवॉट से अधिक
यूनिट - रुपये
0-500-6.50
501-1000-7.15
1000 से अधिक -7.50

स्लैब अनुसार बिजली की दरों में औसतन वृद्धि Haryana news

तीन किलोवॉट - 9 फीसदी
पांच किलोवॉट - 12 फीसदी
10 किलोवॉट - 18 फीसदी
20 किलोवॉट - 30 फीसदी