Haryana news : हरियाणा में भीषण सड़क हादसा, बाइक चालक की गर्दन धड़ से हुई अलग

 
हरियाणा में भीषण सड़क हादसा, बाइक चालक की गर्दन धड़ से हुई अलग

Haryana news : हरियाणा के पानीपत से एक बड़ी खबर सामने आई है । पानीपत के आसन कलां गांव के पास एक दर्दनाक हादसे में बाइक सवार युवक की तारों में उलझने से गर्दन धड़ से अलग हो गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान मतलौडा निवासी आशीष के रूप में हुई है, जो अपनी बाइक से रिफाइनरी जा रहा था।

जानकारी के मुताबिक, बारिश के कारण इलाके में एक बिजली का पोल टूट गया था, जिससे तार सड़क पर लटक रहे थे। आशीष जब आसन कलां गांव के पास से गुजर रहा था, तभी उसकी बाइक लटकते तारों में उलझ गई। तारों के साथ खंबा और बाइक खींचते चले गए, जिससे आशीष की गर्दन तार में फंस गई और धड़ से अलग हो गई। पीछे से आ रहा एक ट्रक बाइक का खींचता हुआ चला गया।Haryana news

मिली जानकारी के अनुसार, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जुट गए। पुलिस ने तुरंत पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।Haryana news