Haryana news : हरियाणा में कैबिनेट मंत्री की पायलट गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, एसआई समेत 3 पुलिसकर्मी हुए घायल

 
हरियाणा में कैबिनेट मंत्री की पायलट गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, एसआई समेत 3 पुलिसकर्मी हुए घायल

Haryana news : हरियाणा से बड़ी खबर सामने आई है । हरियाणा के कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा के काफिले की गाड़ी ट्रक से टकरा गई। 

मिली जानकारी के अनुसार, मंत्री रात करीब 1 बजे नारनौल से नेशनल हाईवे 152डी होते हुए हिसार की ओर जा रहे थे। हांसी जिला पुलिस की पीसीआर उन्हें पायलट कर रही थी। गढ़ी गांव के पास ब्रेकर पर आगे चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगाई। इससे पायलट गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रक से टकरा गई।Haryana news

जानकारी के मुताबिक,हादसे में 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायल सब इंस्पेक्टर राजकुमार और कॉन्स्टेबल विजय को पहले हांसी के नागरिक अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को हिसार रेफर कर दिया गया। तीसरे घायल एसपीओ धर्मपाल को उनके परिजन निजी अस्पताल ले गए।