Haryana news : हरियाणा में DJ बंद कराने को लेकर हुआ विवाद, एक युवक की हुई मौत

 
हरियाणा में DJ बंद कराने को लेकर हुआ विवाद, एक युवक की हुई मौत

Haryana news : हरियाणा से बड़ी खबर सामने आई है। हिसार के मिलगेट एरिया में सोमवार की रात करीब 11.30 बजे पुलिस की टीम बर्थडे पार्टी में बजाए जा रहे डीजे को बंद कराने पहुंची तो पार्टी कर रहे युवकों से भिडंत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस कर्मियों ने बताया युवकों को स्पीकर बंद करने को कहा तो युवकों ने छत पर चढ़कर पथराव करना शुरू कर दिया। जब पुलिस उन्हें छत पर पकड़ने के लिए पहुंची तो 2 युवक छत से कूद गए। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। युवकों को सिविल अस्पताल ले जाया गया।Haryana news

जानकारी के मुताबिक, युवक गणेश की मौत हो गई। दूसरे युवक की गंभीर हालत देखते हुए उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। पथराव में चौकी इंचार्ज समेत 2 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। पीड़ित परिवारजन व मोहल्लावासी पुलिस कर्मियों को निलंबित कर गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए हैं। परिजनों ने नागरिक अस्पताल में ही धरना शुरु कर दिया है। परिजनों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि जब तक आरोपी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई नहीं होगी तब तक धरना जारी रहेगा।Haryana news