Haryana news : हरियाणा में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, बदमाश के पैर में लगी गोली 

 
हरियाणा में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, बदमाश के पैर में लगी गोली 

Haryana news : हरियाणा से बड़ी खबर सामने आई है ।हरियाणा के सोनीपत में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई । सोनीपत के खरखाैदा में शनिवार सुबह मुठभेड़ के बाद एक कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया। स्पेशल यूनिट एंटी गैंगस्टर प्रभारी अजय धनखड़ ने अपनी टीम के साथ मुठभेड़ के बाद बरोणा के रहने वाले कुख्यात व इनामी बदमाश रवि उर्फ लांबा को पकड़ा है। वह दिल्ली की राजेश बवाना गैंग से जुड़ा हुआ है। फिलहाल घायल रवि उर्फ लांबा को इलाज के लिए खरखौदा के सरकारी अस्पताल में लाया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, गांव बरोना निवासी रवि उर्फ लांबा हरियाणा और दिल्ली का नामी अपराधी है जो पिछले साल अपने ही गांव के बदमाश रवि मुनिया के भाई बृजेश की हत्या के मामले में फरार चल रहा था। इस मामले में खरखौदा पुलिस कई अन्य आरोपियों को पकड़ चुकी है, लेकिन वारदात के बाद से पुलिस आरोपी रवि उर्फ लांबा की भी तलाश में थी, लेकिन वह पकड़ में नहीं आ रहा था। एक मामले में पैरोल पर आने के बाद से रवि उर्फ लांबा फरार था और अपराध को अंजाम दे रहा था।Haryana news

जानकारी के मुताबिक, रवि पर हत्या, हत्या का प्रयास, रंगदारी और लूट जैसे करीब 12 संगीन केस दर्ज हैं। हरियाणा पुलिस ने उस पर 20 हजार रुपये जबकि दिल्ली पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। लंबे समय से पुलिस की तरफ से इसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही थी, लेकिन यह पुलिस की पकड़ में नहीं आ पाया था। Haryana news



मिली जानकारी के अनुसार, सोनीपत पुलिस इसे गैंगस्टर नेटवर्क के खिलाफ बड़ी कामयाबी मान रही है। रवि उर्फ लांबा की गांव के ही रवि उर्फ मुनिया के साथ लंबे समय से रंजिश चली आ रही है। जिसका परिणाम यह निकला कि दोनों के ही परिवारों से अब तक कई लोगों की हत्याएं हो चुकी हैं। बीते वर्ष रवि उर्फ मुनिया के भाई ब्रजेश की गांव में ही गोलियां मारकर हत्या की गई थी, जिसमें भी रवि उर्फ लांबा पर अपने साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम देने का आरोप लगा था।

Haryana news