Haryana News: हरियाणा में पुलिस और बदमाशों की बीच मुठभेड़, 2 बदमाशों के पैर में गोली लगी 

 
haryana news

Haryana News: हरियाणा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। बाईपास गोहाना जींद रोड पर बाइक सवार बदमाशों और CIA-2 के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में लगभग 10 राउंड फायरिंग हुई। इस दौरान 2 बदमाशों के पैर में गोली लगी।

इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर PGI के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। मुठभेड़ में घायल बदमाशों की पहचान गांव पोलंगी निवासी पूरण और गांव खरैंटी निवासी अमन के रूप में हुई।

आरोपियों ने 20 मई को महम बस स्टैंड के पास सोमबीर के शराब ठेके पर फायरिंग कर गोली सेल्समैन को मारने की कोशिश की थी। दोनों घायलों का ट्रॉमा सेंटर में उपचार चल रहा है।

देर रात पुलिस को मिली सूचना
सीआईए-2 प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि पुलिस अपराधियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है। इसी दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि गोहाना जींद रोड पर दो बदमाश घूम रहे हैं और किसी  वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और आरोपियों रोकने का प्रयास किया। इसी दौरान आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी।