Haryana news : हरियाणा में लाखों रुपये की ठगी करने वाला फर्जी DSP गिरफ्तार, ऐसे हुआ खुलासा

Haryana news : हरियाणा से बड़ी खबर सामने आई है। हरियाणा में सीआई-2 की टीम ने एक फर्जी डीएसपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक खुद को इंवेस्टिगेशन ब्यूरो पंचकूला में डीएसपी और पत्नी को हाईकोर्ट में अधिकारी बताकर लोगों से ठगी करता था। प्रथम दृष्टया में आरोपी से पानीपत व करनाल में दो लोगों से 25 लाख रुपये की ठगी का खुलासा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी को गुरुवार को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। जांच में पता चला है कि आरोपी ने करनाल के एक युवक को विदेश भेजने के नाम पर 12 लाख रुपये ठगे थे। इसका केस रामनगर थाने में दर्ज है। डीएसपी मुख्यालय सतीश वत्स ने बुधवार को जिला पुलिस मुख्यालय में मामले का पटाक्षेप किया। उन्होंने बताया कि 15 मार्च 2025 को दत्ता कॉलोनी निवासी अमित शर्मा ने थाना पुराना औद्योगिक में केस दर्ज कराया था। Haryana news
जानकारी के मुताबिक, जाटल रोड नहर के पास स्थित कार वर्ल्ड पर वह अपनी कार की सर्विस कराने के लिए गया था। जहां पर उसकी मुलाकात सुमित आहूजा व उसकी पत्नी तनवीर संधू से हुई थी। सुमित ने खुद को डीएसपी बताया था और कहा था कि उसकी तैनाती इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो पंचकूला में है। साथ ही पत्नी तनवीर को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में कार्यरत बताया था। उनका पांच जनवरी 2025 को बचत खाता बंद हो गया जिस पर उसने सुमित आहूजा से संपर्क किया। सुमित ने खाते को सुचारू कराने की बात कही। इसके लिए उसने 40 हजार रुपये लिए।Haryana news
मिली जानकारी के अनुसार, सुमित आहूजा ने 14 जनवरी 2025 को अमित को फोन कर कहा पंजाब यूनिवर्सिटी में सिक्योरिटी में चार हजार लोगों का टेंडर आया है। यूनिवर्सिटी के निदेशक उसके परिवार का आदमी है। वह उसको सिक्योरिटी का टेंडर दिला देगा। टेंडर की बात करने के लिए वह उसे अपने साथ चंडीगढ़ ले गया। उसे गाड़ी में बैठाकर खुद अंदर गया और 11 लाख रुपये में बात पक्की होने की बात कही। उसी दिन अमित ने पानीपत पहुंचकर 7.50 लाख और अगले दिन 3.50 लाख रुपये सुमित को दिए। जब टेंडर के बारे में पूछा तो उसने कोई ठोस जवाब नहीं दिया जिसके बाद अमित ने पुराना औद्योगिक थाने में केस दर्ज करवाया था। Haryana news