Haryana News: हरियाणा में प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का सामान जलकर हुआ राख
Haryana News: हरियाणा के बहादुरगढ़ के औद्योगिक क्षेत्र की कनक प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लग गई। आग लगनेसे लाखों का सामान जलकर राख हो गया। फैक्ट्री का एक शेड भी आग की चपेट में राख हो गया। ये हादसा सुबह करीब 8 बजे हुआ जब फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारियों ने आना शुरु किया था।
आग लगने के बाद सभी कर्मचारी बाहर निकल आए और फैक्ट्री से काफी मात्रा में ज्वलनशील पदार्थ के ड्रम निकालने में कामयाब रहे। फैक्टी में जूता उत्पाद बनाए जाते है। यहां ज्यादा मात्रा में कैमिकल का उपयोग होता है। जिस वजह से आग ज्यादा भड़क गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
आग लगने का कारण अभी बताया नहींः दमकल अधिकारी
फायर ब्रिगेड के अधिकारी रविन्द्र ने बताया कि आग लगने की वजह अभी तक पता नहीं चली है। लेकिन आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। कनक प्लास्टिक एम आई ई पार्ट वन के 386 प्लाट नंबर की फैक्ट्री है जो फायर स्टेशन और एम आई ई के पावर हाउस के पास है। आग बुझाने का काम समय रहते शुरु हो गया लेकिन आग इतनी ज्यादा फैल गई की आग बुझ नहीं पाई है।

