Haryana News: हरियाणा में शराब ठेके पर फायरिंग, बदमाशों ने इंस्टाग्राम पर डाला वीडियो 
 

 
firing

Haryana News: हरियाणा के रोहतक में बदमाशों के हौंसले बुलंद नजर आ रहे हैं। रविवार देर रात भालौठ के शराब ठेके पर कुछ बदमाशों ने फायरिंग कर दी। इसके बाद एक वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर डाल दी।

 धमकी देकर कहा कि किसी ने ठेका लेने के लिए फॉर्म भरा तो इतनी गोलियां मारेंगे की समझ नहीं आएगा। वारदात के समय ठेका बंद था। गोलियां लगने से शटर में कई छेद हो गए।  

जानकारी के मुताबिक गांव भालौठ में शराब का ठेका रोहित निवासी गांव रुड़की के नाम से है। फायरिंग का वीडियो डालते हुए बदमाशों ने यह भी कहा कि भालौठ वाली बेल्ट में ठेका लेने वाले को जान से मार देंगे। बदमाश काफी देर तक ठेके के बाहर खड़े रहे। 

बंद ठेके पर 13 राउंड किए फायर
इंस्टाग्राम पर वीडियो में आरोपी ने अपना नाम रवि रोतेलिया, दहकोरा जाट बताया वहीं तीसरे युवक ने अपना नाम नहीं बताया। तीनों ने ठेके पर 13 राउंड फायर किए। गोलियां लगने से ठेके के शटर में भी छेद हो गए। इसके बाद धमकी देकर मौके से फरार हो गए। 

वीडियो में दी जान से मारने की धमकी
ठेके पर फायरिंग का वीडियो बदमाशों ने इंस्टाग्राम पर डाली है। वीडियो में कहा कि भालौठ वाली बेल्ट के शराब ठेके को लेने के लिए आया तो उसे मार देंगे। जिसने फार्म लगा दिया, उसको इतनी गोली मारेंगे कि समझ नहीं आएगा। इसके बाद फायरिंग करते हुए बदमाश वीडियो में नजर आ रहे हैं।