Haryana news : हरियाणा में चार लोगों के साथ साइबर ठगी, निवेश का झांसा देकर ठगे लाखों रूपए

Haryana news : आज कल साइबर क्राइम दिनों- दिन बढता ही जा रहा है ।साइबर ठगों ने शेयर बाजार, स्टाक ट्रेडिंग और पार्ट टाइम जाॅब का ऑफर देकर टास्क के नाम पर निवेश करने के माध्यम से गुरुग्राम के तीन लोगों से 52 लाख रुपये की ठगी कर ली।
रुपये वापस न मिलने पर पीड़ितों ने साइबर पुलिस को शिकायत दी। सभी मामलों में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, मानेसर साइबर थाने में सोनीपत के गोहाना के रहने वाले पवन लथवाल ने दी शिकायत में कहा कि वह गुरुग्राम के मानेसर स्थित मारुति कंपनी में मेंटेनेंस डिपार्टमेंट में काम करते हैं।Cyber Fraud
बीते दिनों मैसेंजर पर उनकी बात एक अंजान नंबर से हुई। उस व्यक्ति ने टेलीग्राम पर एसएमसी ग्लोबल मार्केट में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने की बात कही।
यह भी कहा कि आधा पैसा वह निवेश करेगा और आधा पवन को करना पड़ेगा। पवन ने आरोपित द्वारा बताए गए चार अकाउंटों में कई बार में 29 लाख 41 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। पैसा निकालने की बात कहने पर 30 प्रतिशत टैक्स मांगा गया। इस पर उन्हें धोखाधड़ी का अहसास हुआ।Cyber Fraud
जानकारी के मुताबिक, दूसरी ओर फरुखनगर के धानावास गांव की रहने वाली रश्मि यादव ने मानेसर साइबर थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दी।
उन्होंने बताया कि बीते दिनों वाट्सएप पर अंजान नंबर से ट्रेडिंग कर पैसे कमाने का मैसेज आया। जब उन्होंने आगे बात की तो उन्हें टेलीग्राम एप पर ग्रुप में ज्वाइन कराया गया। यहां रुपये कमाने का लालच देकर आठ लाख 79 हजार रुपये निवेश करा लिए गए। वहीं, सेक्टर 107 सिग्नेचर ग्लोबल में रहने वाले अशिक मुखर्जी ने साइबर थाना पश्चिम में एफआइआर दर्ज कराई।उन्होंने कहा कि उनसे ट्रेडिंग के माध्यम से साइबर ठगों ने आठ लाख रुपये की ठगी की। छह बैंक खातों में उनसे ये रुपये कई बार में जमा कराए गए।Cyber Fraud
मिली जानकारी के अनुसार, सेक्टर 23ए में रहने वाली शुभा नाम की महिला से पार्ट टाइम जाब के नाम पर पांच लाख 95 हजार रुपये की ठगी गई। महिला ने कहा कि वाट्सएप पर पार्ट टाइम जाॅब के नाम पर बीते दिनों उन्हें मैसेज आया था।
उन्हें टेलीग्राम पर एक ग्रुप से जोड़ दिया गया। यहां टास्क के नाम पर धीरे धीरे कर पांच लाख 95 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए गए। जब उन्होंने रुपये वापस मांगे तो उनकी आईडी को ब्लाक कर दिया गया। उन्होंने साइबर थाना पश्चिम में केस दर्ज कराया।Cyber Fraud