Haryana news : क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 11 आरोपी गिरफ्तार

Haryana news : हरियाणा से बड़ी खबर सामने आई है । हरियाणा के पलवल साइबर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए बैंक अधिकारी बनकर लोगों से क्रेडिट कार्ड के नाम पर ठगी करने वाले एक फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने 11 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 3 युवतियां भी शामिल हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ है कि इन आरोपियों के खिलाफ देशभर में 100 से अधिक शिकायतें दर्ज हैं और इन्होंने 40 लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया है। यह जानकारी पलवल के एएसपी शुभम सिंह ने एक प्रेस वार्ता के दौरान दी। Haryana news
जानकारी के मुताबिक, उन्होंने बताया कि ये अपराधी बैंक अधिकारी बनकर ग्राहकों को फोन करते थे और क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर OTP हासिल कर उनके खातों से पैसे निकाल लेते थे। इस रकम को विभिन्न डिजिटल वॉलेट में ट्रांसफर कर, अपने साथियों के जरिए CSC से निकाला जाता था। इस दौरान पुलिस ने ठगी में इस्तेमाल होने वाले करीब दो दर्जन मोबाइल फोन और अन्य उपकरण भी बरामद किए हैं।
एएसपी शुभम सिंह ने आगे बताया कि यह कार्रवाई गांव बघौला निवासी संजय सिंह की शिकायत पर हुई। जांच के दौरान पुलिस दिल्ली के उत्तम नगर में संचालित इस फर्जी कॉल सेंटर तक पहुंची और 11 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफल रही। Haryana news