Haryana News: हरियाणा के किसानों के लिए खुशखबरी, सीएम सैनी ने कर दिया बड़ा ऐलान

 
हरियाणा के किसानों के लिए खुशखबरी, सीएम सैनी ने कर दिया बड़ा ऐलान

Haryana News: हरियाणा के किसानों के लिए अच्छी खबर है। अब फसलों की बीमारियों की पहचान ड्रोन से की जाएगी। सीएम सैनी ने इसको लेकर अधिकारियों को एक पायलट प्रोजेक्ट तैयार करने के निर्देश दे दिए हैं। शुरुआत में 4 तरह की फसलों और सब्जियों को शामिल किया जाएगा। सीएम सैनी ने आज चंडीगढ़ में ड्रोन इमेजिंग एंड इन्फॉर्मेशन सर्विसेज ऑफ हरियाणा लिमिटेड के बोर्ड और डायरेक्टर्स की 9वीं मीटिंग में ये निर्देश दिए।

बैठक में सीएम ने कहा हरियाणा में ड्रोन तकनीक से कृषि और आपदा प्रबंधन को नई दिशा मिलेगी। मुख्यमंत्री सैनी ने किसानों के हितों को लेकर इस बैठक में अधिकारियों को खास निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा कि ड्रोन दीदी योजना को रफ्तार दी जाए।

इन चार फसलों को लेकर बनेगा पायलट प्रोजेक्ट
सीएम सैनी ने मीटिंग में कहा कि फसलों में बीमारियों की पहचान के लिए ड्रोन आधारित पायलट प्रोजेक्ट तैयार करना चाहिए। इस प्रोजेक्ट के तहत पहले फेज में आलू, चना, कपास, धान और सब्जियों जैसी फसलों को शामिल किया जाए। ‘ड्रोन दीदी योजना’ प्रशिक्षण में भी मुख्यमंत्री ने तेजी लाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि ड्रोन तकनीक का उपयोग प्राकृतिक खेती, विशेष रूप से जीवामृत के छिड़काव के लिए किया जाए।

किसानों को दी जाएगी स्पेशल ट्रेनिंग
मुख्यमंत्री ने मीटिंग में कहा कि इस खास प्रोजेक्ट के लिए किसानों को सीधा जोड़ा जाएगा। उन्हें इस महत्वपूर्ण काम के लिए स्पेशल ट्रेनिंग दी जाए।