Haryana News: हरियाणा में महिलाओं के लिए खुशखबरी, इस जिले में महिलाओं के लिए चलाई जाएगी स्पेशल बस
Jul 6, 2025, 13:52 IST

Haryana News: हरियाणा में महिलाओं के लिए ख़ुशी की खबर आई है। हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने आज परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अंबाला से मुलाना तक महिलाओं के लिए अलग से बस चलाई जाए ताकि महिलाओं व कन्याओं को बस में सुगम सफर करने में आसानी हो।
जानकारी के मुताबिक, परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि अंबाला से बहुत सारे लोग मुलाना यूनिवर्सिटी में या उसके आसपास की इंडस्ट्रीज में जाते है। उन्होंने कहा कि उनमें महिलाओं की संख्या भी बहुत ज्यादा है इसलिए मांग हो रही थी कि महिलाओं के लिए एक्सक्लूसिव बस सेवा शुरू की जाए तो वो मैने आदेश देकर शुरू करवा दी है। Haryana News
मिली जानकारी के अनुसार, जैसे ही परिवहन मंत्री अनिल विज ने महिलाओं के लिए अंबाला से मुलाना के लिए एक्सक्लूसिव बस सेवा शुरू करने के आदेश दिए वैसे ही महिलाओं और युवतियों में खुशी की लहर दौड़ गई। Haryana News