Haryana news : हरियाणा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, राहुल फाजिलपुरिया की रेकी करने वाले का पुलिस ने किया एनकाउंटर

 
हरियाणा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, राहुल फाजिलपुरिया की रेकी करने वाले का पुलिस ने किया एनकाउंटर

Haryana news : हरियाणा से बड़ी खबर सामने आई है। राहुल फाजिलपुरिया की रेकी करने वाले का गुड़गांव पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक, आरोपी सिरसा का रहने वाला रमनदीप उर्फ पेट्रोल के पैर में गोली लगी है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी पर एक दर्जन से भी ज्यादा संगीन अपराध के मामले दर्ज हैं जिनमें वह वांछित चल रहा था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त हथियार सहित बाइक भी बरामद की है।Haryana news

मिली जानकारी के अनुसार, अपराध शाखा मानेसर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि संगीन वारदातों में प्रयुक्त एक आरोपी मानेसर से पचगांव की तरफ जाएगा। सूचना के आधार पर अपराध शाखा ने नाकाबंदी की। कुछ देर बाद एक युवक बाइक पर आते दिखाई दिया जिसे रोकने का प्रयास किया तो वह भागने लगा और बाइक सहित गिर गया। पुलिस के मुताबिक, पास ही मौजूद वह किसी पत्थर आदि का सहारा लेकर पुलिस पर फायरिंग करने लगा। इसी पर जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने फायरिंग करते हुए उसके पैर में गोली मारी और काबू कर लिया।

पुलिस प्रवक्ता एएसआई संदीप ने बताया कि आरोपी पर हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, डकैती सहित अन्य संगीन मामले दर्ज हैं। Haryana news