Haryana news : हरियाणा में HAU प्रोफेसर को प्रशासन ने किया सस्पेंड, जानें पूरा मामला ?

 
हरियाणा में HAU प्रोफेसर को प्रशासन ने किया सस्पेंड, जानें पूरा मामला ?

Assistant Professor Suspend: हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में स्टूडेंट्स पर लाठीजार्च मामले में असिस्टेंट प्रोफेसर पर गाज गिरी है। असिस्टेंट प्रोफेसर राधेश्याम को सस्पेंड कर दिया गया है। इसी मामले में 4 सुरक्षा कर्मियों बिजेंद्र, अनूप, जगमेश पूनिया और नरेंद्र को पहले ही निलंबित कर दिया गया है।

स्टूडेंट लगातार इस मुद्दे पर संघर्ष कर रहे हैं और HAU के 4 नंबर गेट पर धरना दे रहे हैं। धरने पर विपक्षी दलों के नेता समर्थन देने पहुंच रहे हैं।

whatsappimage2025 06 14at35228pm ezgifcom resize 1749897011

छात्रों से बातचीत के लिए कुलपति ने कमेटी बनाई
कुलपति प्रोफेसर बीआर कंबोज ने मामले में छात्रों से बातचीत के लिए 3 सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। इस कमेटी के चेयरमैन डायरेक्टर ऑफ रिसर्च डॉ. राजबीर गर्ग और डीन पोस्ट ग्रेजुएट स्टडीज व डीन एग्रीकल्चर डॉ. एस के पहुजा शामिल हैं। कमेटी के चेयरमैन ने बताया की स्टूडेंट्स से बातचीत जारी है कुछ मुद्दों पर सहमति बनी है।